Header Ads

अब पूर्व प्रमुख के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी ..

7:30 बजे जब वह स्थानीय गांव स्थित काली मंदिर के पास ग्रामीणों के साथ हरिकीर्तन सुन रहे थे तभी अचानक श्रीभगवान चौधरी, एवं उनके दो पुत्र अखिलेश चौधरी अभिमन्यु निषाद कुछ अज्ञात लोगों के साथ आ धमके तथा शराब के नशे में धुत होकर अपने हाथों में हथियार लेकर पैक्स चुनाव के समय की बातों को लेकर गाली गलौज करने लगे.

- मामले में इंदौर गाँव निवासी ने दर्ज कराया इटाढ़ी थाने में मामला.
- कहा, प्रमुख ने दर्ज कराया था झूठा मामला. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रखंड प्रमुख पर हमला किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस हमले को चुनावी रंजिश में की गई झूठी शिकायत बताया जा रहा है. इस बाबत इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इंदौर के रहने वाले धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने इटाढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि 31 दिसंबर को संध्या 7:30 बजे जब वह स्थानीय गांव स्थित काली मंदिर के पास ग्रामीणों के साथ हरिकीर्तन सुन रहे थे तभी अचानक श्रीभगवान चौधरी, एवं उनके दो पुत्र अखिलेश चौधरी अभिमन्यु निषाद कुछ अज्ञात लोगों के साथ आ धमके तथा शराब के नशे में धुत होकर अपने हाथों में हथियार लेकर पैक्स चुनाव के समय की बातों को लेकर गाली गलौज करने लगे.

उन्होंने बताया श्रीभगवान चौधरी ने अपने हाथ में लिए हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया तथा घड़ी तथा सोने की चेन भी छीन ली. उन्होंने कहा कि मौके से थानाध्यक्ष ने देशी रायफल भी जप्त की है. जो श्रीभगवान चौधरी छोड़कर भाग गए थे. इसके बाद उन्होंने झूठा मामला भी दर्ज करा दिया था.
















No comments