थाने में लगी गाड़ी ले कर भाग रहा युवक रंगे हाथ गिरफ्तार ..
बताया कि, वह किसी कांड में जब्त तथा थाने में खड़ी बाइक के चोरी की कोशिश कर रहा था. इसी बीच उस पर पुलिसकर्मियों के नजर पड़ गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
- नगर थाना क्षेत्र के गंगा पुल थाना से बाइक लेकर भाग रहा था युवक.
- थाने में रखी हुई थी कांड में जब्त बाइक, चुराने की थी कोशिश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नववर्ष की खुमारी एक चोर पर ऐसी चढ़ी उसने पुलिस थाने में लगी गाड़ी को ही चुराने की कोशिश शुरू कर दी. हालांकि, इस कोशिश में वह सफल नहीं हो सका तथा पुलिस ने उसे रंगे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा पुल थाने में लगी एक बाइक को चोरी की कोशिश कर रहे औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली के रहने वाले शिवकुमार गोंड़ का पुत्र सुनील गोंड़ को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, वह किसी कांड में जब्त तथा थाने में खड़ी बाइक के चोरी की कोशिश कर रहा था. इसी बीच उस पर पुलिसकर्मियों के नजर पड़ गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया.
Post a Comment