Header Ads

सेंट्रल जेल में बंद सजावार बंदी की मौत ..

शरीर में खून की कमी तथा चलने फिरने में असमर्थता एवं उल्टी होने के कारण कारा चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा विशेष जांच एवं इलाज कराने हेतु 25 दिसंबर को सदर अस्पताल में भेजा गया जहां बंदी भर्ती होकर इलाजरत था.

- पिछले ही महीने जेल में आया था कैदी.
- एक माह में ही तीसरे बंदी की हुई है मौत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए वर्ष में जेल में बंद कैदियों की मृत्यु का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में शनिवार की रात्रि तकरीबन 9:30 बजे जेल में सजा बार एक बंदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस प्रकार एक ही महीने में केंद्रीय कारा में तीसरे बंदी की मौत हो गई है.

जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के गांव मोआपखुर्द के रहने वाले सजावार बंदी जयराम सिंह (65 वर्ष) के पैर में सूजन होने, शरीर में खून की कमी तथा चलने फिरने में असमर्थता एवं उल्टी होने के कारण कारा चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा विशेष जांच एवं इलाज कराने हेतु 25 दिसंबर को सदर अस्पताल में भेजा गया जहां बंदी भर्ती होकर इलाजररत था.

इसी दौरान शनिवार की रात्रि तकरीबन 9:15 बजे हृदयाघात के कारण उक्त कैदी की मृत्यु हो गई. कैदी की मृत्यु उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. कारा अधीक्षक ने बताया कि, कैदी पिछले महीने की 24 तारीख को बक्सर जेल में आया था तब से वह बीमार चल रहा था.


















No comments