Header Ads

वीडियो: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बढ़ा चोरों का आतंक, 1 सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी चोरी, 10 लाख रुपये की संपत्ति चुराई ..

पड़ोसियों की सूचना पर रिश्तेदारों ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की जानकारी लेने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में पुलिस घटनास्थल की जांच कर चोरों के बारे में सुराग ढूंढने में लगी है.

- बेंगलुरु गई थी गृह स्वामिनी ताला तोड़कर घर में घुसे चोर
- घटना के बाद चोरों की तलाश में जुटी है पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक इन दिनों बढ़ गया है पिछले दिनों जहां थाना क्षेत्र के नगर के नया बाजार रेलवे क्रासिंग के समीप छोटका नुआंव पंचायत में की नई बस्ती में चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली थी.  वहीं थाना क्षेत्र के बाबा नगर मुहल्ले में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में घुसकर लाखों रुपये के सामान चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. पड़ोसियों की सूचना पर रिश्तेदारों ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की जानकारी लेने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में पुलिस घटनास्थल की जांच कर चोरों के बारे में सुराग ढूंढने में लगी है.

मिली जानकारी के अनुसार बाबा नगर मुहल्ले में पूर्व शिक्षक स्व. रमेशचंद्र श्रीवास्तव का अपना मकान है. उनकी मृत्यु होने के बाद से पत्नी नीलिमा देवी घर में अकेले ही रहती हैं. जबकि एकमात्र पुत्र हिमांशु श्रीवास्तव बेंगलुरु में इंजीनियर हैं. घटना के एक दिन पहले ही नीलिमा देवी अपने बेटे से मिलने के लिए घर को बंदकर बेंगलुरु चली गई थी. इस बीच बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने जैसे ही घर के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा देखा कि चौंक पड़े. पड़ोसियों ने फोनकर घटना की जानकारी उन्हें दी. जिन्होंने चुरामनपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी. रिश्तेदारों ने घर के अंदर का नजारा देखा तो दंग रह गए. चोरों ने आराम से एक-एक कमरे में मौजूद आलमीरा को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था. रिश्तेदारों के अनुसार पति रमेशचंद्र श्रीवास्तव के देहांत के बाद नीलिमा देवी ने बेटे की शादी के लिए जेवरात और नकदी जोड़कर रखे थे. रिश्तेदारों के अनुसार घर में नकद समेत करीब 10 लाख की संपत्ति मौजूद थी. इसके अलावा चोरों ने घर में मौजूद अन्य कीमती सामानों और कपड़ों आदि की भी चोरी की है. वैसे चोरी का सही आकलन घरवालों के यहां आने के बाद ही पता चल सकेगा. 

घटना की पुष्टि करते मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फोन पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. चोरों के बारे में सुराग ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. घर वालों के आने के बाद ही लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
वीडियो:










No comments