एक बार फिर टला बाजार समिति-नया बाज़ार सड़क चौड़ीकरण का कार्य ..
पुरानी प्रक्रियाओं को निरस्त करते हुए नए सिरे से निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी. इसके बाद चयनित संवेदक अथवा निर्माण एजेंसी के द्वारा सड़क के निर्माण कार्य को शुरु कराया जाएगा. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि, कार्य एक बार फिर एक महीने से ज्यादा समय के लिए टल गया है.
- पुनः निविदा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुरू होगा कार्य.
- प्रक्रियाओं को पूरा करने में एक माह का लग सकता है समय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तकरीबन 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बहु प्रतीक्षित अंबेडकर चौक बाजार समिति नया बाजार सड़क के निर्माण में एक बार फिर व्यवधान उत्पन्न हो गया है. दरअसल, तकनीकी दिक्कतें ठीक नहीं होने के कारण सड़क निर्माण के लिए पुरानी प्रक्रियाओं को निरस्त करते हुए नए सिरे से निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी. इसके बाद चयनित संवेदक अथवा निर्माण एजेंसी के द्वारा सड़क के निर्माण कार्य को शुरु कराया जाएगा. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि, कार्य एक बार फिर एक महीने से ज्यादा समय के लिए टल गया है.
दरअसल, पथ निर्माण विभाग के राज्य मुख्यालय में लगाए गए वेबसाइट के सॉफ्टवेयर खराब होने के कारण वित्तीय निविदा नहीं खुल पा रही थी. ऐसे में बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर डेवलपर ओर से सहायता मांगी गई. लेकिन, वेबसाइट के सॉफ्टवेयर की खराबी को दुरुस्त कराने की कोशिश नाकाम रही जिसके बाद अब पुनः टेंडर की प्रक्रिया करानी है. बताया जा रहा है कि, अब निविदा के दौरान 10 फीसद की सीमा समाप्त होने के निविदा की प्रक्रिया जल्द पूरा हो जाने की उम्मीद तो है लेकिन, फिर भी तकरीबन एक माह से ज्यादा का विलंब होने की संभावना है.
ढाई किलोमीटर की सड़क को किया जाएगा चौड़ा:
बताया जा रहा है कि, ढाई किलोमीटर की इस सड़क को 7 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से बनाया जाना है. साढ़े पाँच फ़ीट की आरसीसी सड़क को विश्वस्तरीय तकनीक से बनाया जाएगा. जिसमें अंबेडकर चौक से लेकर नया बाजार मठिया मोड़ तक 4 फीट गहरा नाला भी बनाया जाएगा. जिससे सड़क पर जलजमाव जैसी समस्या नहीं आएगी. यही नहीं आसपास के मोहल्लो का पानी भी इन नालों की सहायता से सीधे निकल सकेगा.
परिवहन मंत्री ने भी की थी पहल:
कम चौड़ी सड़क होने के कारण अक्सर सड़क पर जाम लग जाया करता है. साथ ही बाजार समिति के समीप एक साथ दो वाहनों के आ जाने पर दुर्घटना की आशंका बलवती हो जाती है. आम जनों की शिकायत पर सड़क के चौड़ीकरण को लेकर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने भी पहल की थी जिसके बाद इस कार्य को विभागीय स्वीकृति मिली.
कहते हैं अधिकारी:
तकनीकी खराबी के कारण पुरानी निविदा को निरस्त करते हुए एक बार पुनः निविदा की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा जिसके बाद कार्य शुरू होगा.
भरत लाल,
कार्यपालक अभियंता,
पथ निर्माण विभाग
Post a Comment