Header Ads

जान देने को वृद्धा ने गंगा में लगाई छलांग ..

मछुआरो ने महिला को सकुशल गंगा से निकाल  लिया. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गई. महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. 

- परिवारिक कलह से तंग होकर रामरेखा घाट गंगा में कूद जान देने पहुंची थी वृद्धा.
- स्थानीय लोगों के मदद से महिला को पहुंचाया गया टाउन थाना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: परिवारिक कलह से त्रस्त्र एक वृद्ध महिला सोमवार को रामरेखा घाट पर गंगा में कूदने के लिए पहुंच गई. महिला ने गंगा में छलांग भी लगा दी. हालांकि स्थानीय मछुआरों के तत्परता से महिला को गंगा से निकाल लिया गया. महिला को पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल भेजा गया. एसडीएम के निर्देश पर महिला को पटना वृद्धाश्रम भेजा जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक महिला रामरेखा घाट पहुंची. महिला काफी परेशान दिख रही थी. अचानक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी. महिला को गंगा में छलांग लगाते देख स्थानीय मछुआरे भी महिला को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े. मछुआरो ने महिला को सकुशल गंगा से निकाल  लिया. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गई. महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. 

बताया जाता है कि, 60 वर्षीय वृद्धा यूपी के गाजीपुर की रहने वाली सोफिया है. बताया जाता है कि महिला परिवारिक कलह से तंग आकर गंगा में कूद कर जान देने पहुंच गई थी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम केके उपाध्याय ने पुलिस को इलाज के बाद पटना वृद्धाश्रम पहुंचाने का निर्देश दिया है. टाउन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि निर्देशों का पालन किया जा रहा है.











No comments