वीडियो: बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए चार हिस्ट्रीशीटर..
एसपी ने बताया कि, अपराधी हत्या की वारदात को कारित करने के लिए जुटे थे. उन्होंने बताया कि, पकड़े गए अपराधियों में उदित कुमार पांडेय के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
- अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता
- एसपी ने कहा, लगातार चलता रहेगा अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सिकरौल थाना क्षेत्र से जहां हत्या के वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो हथियारबंद अपराधियों को धर दबोचा वहीं ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में भी हथियार के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सिकरौल थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं, तीन अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं. उन्होंने बताया कि, पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देशी कट्टे, चार गोलियां तथा एक मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. एसपी ने बताया कि, अपराधी हत्या की वारदात को कारित करने के लिए जुटे थे. उन्होंने बताया कि, पकड़े गए अपराधियों में उदित कुमार पांडेय के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
दूसरी तरफ ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से एक कट्टे तथा तीन जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी पकड़े गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में रिज्जू राठौर के विरुद्ध अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. बकौल एसपी राजपुर थाना क्षेत्र में भी कुछ संदिग्ध अपराधी देखे गए थे. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि, अपराध कर्मियों के विरुद्ध अभियान चलाया जाता रहेगा.
वीडियो:
Post a Comment