एसपी ने गोद लिया गाँव: अब शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक हर मसले पर लोगों के साथ जुड़ेगी पुलिस ..
साइबर सेल बनाकर लोगों को पुलिस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. एक स्वस्थ तथा अपराध मुक्त समाज के निर्माण के निर्माण के लिए जो लोग पुलिस को मदद करेंगे उनका नाम गुप्त रखते हुए अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण की पूरी कोशिश की जाएगी.
- चुरामनपुर गांव को गोद लेकर पुलिस सप्ताह का हुआ आगाज.
- हर 15 दिन पर होगी गांव में होने वाले घटनाक्रमों की समीक्षा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस सप्ताह के पहले दिन बक्सर पुलिस की तरफ से एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने सदर प्रखंड के चुरामनपुर गांव को गोद लिया. इस दौरान मध्य विद्यालय चुरामनपुर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपेन्द्र नाथ वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ की गयी.
बच्चों को पढ़ाने हर माह पहुंचेंगे पुलिस अधिकारी:
एसपी ने कहा कि, प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिहार पुलिस के द्वारा पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें 22 फरवरी से 27 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, गांव के सभी विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह जिला पुलिस के पदाधिकारी बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाने के लिए आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि महीने में एक बार वह स्वयं इन विद्यालयों में आएंगे. एसपी ने कहा कि, समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को अभिप्रेरित किया जाएगा. साथ ही साथ ही इस सप्ताह में बच्चो के अंदर प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा वहीं. वही साइबर सेल बनाकर लोगों को पुलिस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. एक स्वस्थ तथा अपराध मुक्त समाज के निर्माण के निर्माण के लिए जो लोग पुलिस को मदद करेंगे उनका नाम गुप्त रखते हुए अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण की पूरी कोशिश की जाएगी.
एक साल तक गाँव की देखरेख करेगी पुलिस, बच्चियां सीखेंगी कराटे:
उन्होंने कहा कि, सिर्फ सप्ताह भर ही नहीं बल्कि पूरे एक साल तक इस गांव में कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाई गई है. हर पंद्रह दिन पर गाँव मे एक बैठक की जाएगी तथा गाँव के घटनाक्रमों पर लोगों से चर्चा की जाएगी. एसपी ने कहा कि, अगर यह मॉडल सफल होगा तो डीएसपी एवं थाने दर भी गांव को गोद लेंगे. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि प्रत्येक महीने में अलग तरीके से शिक्षा, खेलकूद के अलावा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम रखा जाएगा, ताकि बच्चो के अंदर की प्रतिभा में और भी निखार आए. उन्होंने कहा कि गांव की लड़कियों के स्वावलम्बन के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पर्यावरण को बचाने का भी चलेगा अभियान:
सामुदायिक विकास को लेकर एसपी ने कहा कि समाज को शराब सेवन, दहेज प्रथा, बाल विवाह को लेकर जागरूक होना होगा. अपने आसपास के पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण किया जाए. साथ ही ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ताओ को जागरूक किया जाए तथा टीम बनाकर हर पंद्रह दिन पर बैठक कराई जाए.
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक व समाजसेवी साबित रोहतासवी ने किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धनजी पांडेय के साथ ही पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि यों के साथ ही मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, डी.आई.यू. प्रभारी अविनाश कुमार, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव, जासो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हामिद रज़ा समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment