मुशायरे में शायरों ने दिखाई कौमी एकता की राह ..
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बक्सर के प्रख्यात शायर तथा गजलकार कुमार नयन ने अपनी जनवादी गजल "शाम हो गई .." से की. वहीं, उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए संस्था के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
- वर्तमान परिपेक्ष में एकजुटता कायम रखने का दिया संदेश
- अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोग भी हुए सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "सारी खुशियां और सारा अरमान लुटाने वाले हैं. अपनी हस्ती का का साज़ो-सामान लुटाने वाले हैं. देश हमारा हमको अपनी जान से बढ़कर प्यारा है, इसकी खातिर सीमा पर हम जान लुटाने वाले हैं.."
साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित मुशायरे के दौरान आजमगढ़ के मशहूर शायर शादाब आज़मी ने जब यह नज़्म पढ़ी तो मौके पर मौजूद लोग देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गए. दरअसल, संस्था के सचिव रोहतासवी के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित मुशायरे में देश-विदेश के कई फनकार पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान शायरा विभा शुक्ला ने "दिल तो मेरा है मगर आप धड़कते क्यों है? दर्द मेरा है मगर आप बिलखते क्यों है .." गाकर देश से प्रेम को अन्य किसी प्रेम से बढ़कर बताया.
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बक्सर के प्रख्यात शायर तथा गजलकार कुमार नयन ने अपनी जनवादी गजल "शाम हो गई .." से की. वहीं, उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए संस्था के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम की भूरि-भूरि प्रशंसा की. हास्य व्यंग के प्रसिद्ध कवि प्रवीण कुमार ने अपनी प्रस्तुति ने माहौल को हल्का-फुल्का किया तो बक्सर तथा जुबेर अहमद दर्द ने लोगों को मानवता का संदेश दिया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति के अपर सचिव रमेश प्रसाद रंजन मौजूद थे. इसके साथ-साथ बक्सर के प्रसिद्ध चिकित्सक, डॉ सी एम सिंह जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव, समाजसेवी नंद कुमार तिवारी, डॉ. निसार अहमद, निशा परवीन, बक्सर पुलिस के तेजतर्रार अधिकारी असलम शेर अंसारी, अशोक कुमार, जासो पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी व समाजसेवी हामिद रजा, अधिवक्ता उमेश सिंह, मुर्शीद आलम मुर्शीद रजा, सदर ब्लाक प्रमुख, सिमरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, समाजसेवी, महताब आलम, अरुण सिंह, पूर्व सैनिक संघ के विद्यासागर चौबे, अरशद, शाकिर, महताब, बेबी, हरेंद्र, पीआरओ मनीष कुमार सहित साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद रहे.
मौके पर अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं इसके पूर्व हम हैं हिंदुस्तानी विषयक विचार गोष्ठी में भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे तथा वर्तमान परिपेक्ष्य में देश की एकता तथा अखंडता कायम रखने की बात कही.
Post a Comment