Header Ads

विधायक के टिकट को ठुकरा कर पंडित स्वर्गीय मोहन तिवारी ने दी थी बड़ी सीख - कामेश्वर पांडेय

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने स्वर्गीय नेता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि, पंडित मोहन तिवारी का जीवन सदैव दूसरे के लिए समर्पित था. 
श्रद्धांजलि अर्पित करते नेतागण

- पंडित मोहन तिवारी की पुण्यतिथि पर आयोजित था श्रद्धांजलि कार्यक्रम
- वक्ताओं ने कहा आदर्शों पर चलने की जरूरत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शाहबाद क्षेत्र के चर्चित नेता तथा भोजपुर जिला के पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के नेता तथा गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले पंडित स्व. मोहन तिवारी की 22 वीं पुण्यतिथि पांडेय पट्टी में उनके पुत्र के आवास पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव कामेश्वर पांडेय की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा के संचालन में मनाई गई. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने स्वर्गीय नेता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि, पंडित मोहन तिवारी का जीवन सदैव दूसरे के लिए समर्पित था. राजनीति की काली कोठरी में वह एक बेदाग संत थे. लक्ष्मी उनकी इच्छा के अनुसार सदैव रहती थी लेकिन, वे सदैव उनका प्रयोग परमार्थ में करते थे, अपने परिवार में नहीं.

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, स्वर्गीय तिवारी के जीवन से आज के दौर के नेताओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है जिससे कि, वह अपने जीवन को सार्थक कर सके. अपने अध्यक्षीय श्रद्धांजलि संबोधन में कामेश्वर पांडेय ने कहा कि, सदैव समाज हित में अपने स्वार्थ की तिलांजलि देने एवं जन जन के प्रिय बनने की कला चाचा स्व. मोहन तिवारी के जीवन से सीखना चाहिए. उन्होंने विधायक के प्राप्त टिकट को ठुकरा कर जो सीख दी, वह आदर्श है. प.स्व. मोहन तिवारी के पुत्र रमेश तिवारी ने कहा कि पिताजी के द्वारा त्याग औरों के लिए जीने का  पाठ जो मिला उसका सदैव अनुकरण कर अपने पिता का नाम रोशन करने का संकल्प पूरे जीवन में लेता हूँ.

कार्यक्रम में पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे, जिला सचिव हरिशंकर त्रिवेदी, राजर्षि राय, राम प्रसन्न द्विवेदी, मोहन दूबे, ललन मिश्र, संजय दूबे, पप्पू दूबे, शिव कांत मिश्रा, रोहित उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, गुप्तेश्वर चौबे, दसई राम, अजय पांडेय, रानू सिंह, उमा शंकर पांडेय, रामस्वरूप अग्रवाल, राजारमण पांडेय, वीरेंद्र राम, जमाल अली, दिनेश राय, राज कपिल पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.











No comments