Header Ads

कन्हैया कुमार के साथ मिलकर सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करेंगे विपक्षी दल ..

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि, कन्हैया कुमार की बढ़ती लोकप्रियता को सभी विपक्षी दल भुनाने का प्रयास कर रहे हैं.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य

- कन्हैया कुमार के कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गई प्रेस वार्ता
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लोगों से की भागीदारी की अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर नागरिकता कानून के विरोध में बनाए गए संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का आगमन बक्सर में हो रहा है जो के लोगों को इस कानून की खामियां गिनाएंगे. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि, कन्हैया कुमार की बढ़ती लोकप्रियता को सभी विपक्षी दल भुनाने का प्रयास कर रहे हैं.

इस संदर्भ में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने बताया कि, नागरिकता कानून की आड़ में सरकार लोगों को बांटने में लगी हुई है हालांकि सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने आगामी 14 फरवरी को किला मैदान में आयोजित होने वाली सभा के दौरान व्यापक जन भागीदारी की अपील की.

इस बाबत भाकपा के बक्सर सचिव तथा नागरिकता कानून विरोधी संघर्ष मोर्चा के सदस्य एनपीआर, एनआरसीसी विरोधी संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित जन गण मन यात्रा आगामी 14 फरवरी को बक्सर के किला मैदान में पहुंचेगी. यह यात्रा बापूधाम छपरा से शुरू हुई थी. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कन्हैया कुमार हैं. साथ में बिहार के विधायक डॉक्टर शकील खान भी यात्रा में शामिल हैं जो की सभा को संबोधित करेंगे. 

संघर्ष मोर्चा में शामिल अन्य नेता भी मौके पर लोगों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बक्सर इकाई जिलेभर में प्रचार प्रसार के लिए लगी हुई है. इसके साथ ही कई सामाजिक संगठनों के लोग एवं छात्र संगठनों की जिला इकाई सक्रिय रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी भूमिका निभा रही है. 

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, नागेंद्र मोहन सिंह पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कांग्रेस के वरीय नेता कामेश्वर पांडेय, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, अनुराग राज त्रिवेदी, एआईएसएफ के विमल कुमार सिंह तथा कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा के साथ-साथ जनवादी नौजवान सभा के राजेश शर्मा मौजूद रहे.















No comments