पुलिस अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई ..
मौके पर लोगों ने असलम शेर अंसारी को फूल मालाओं से लाद दिया. लोगों का प्यार देख कर असलम शेर अंसारी भी अभिभूत हो गये उन्होंने नम आंखों से सभी को धन्यवाद देते हुए कर्तव्य के पथ पर सदैव अग्रसर रहने की बात कही.
- बक्सर के नगर थाने में आयोजित किया गया समारोह
- साथी पुलिसकर्मियों समेत समाजसेवियों तथा प्रबुद्ध जनों ने किया सम्मानित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाने में पदस्थापित एएसआई असलम शेर अंसारी के डुमराँव के अनुसंधानक बनाए जाने के बाद उन्हें बक्सर से भावभीनी विदाई दी गई. मौके पर तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही नगर के प्रबुद्धजन और समाजसेवी मौजूद रहे.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि, पब्लिक फ्रेंडली होने तथा पुलिसिंग का बेहतरीन तरीका होने के कारण वह लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हैं. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने मामलों के उद्भेदन को लेकर असलम से अंसारी की रणनीतियों की प्रशंसा की. लोगों ने कहा कि, बक्सर में असलम शेर अंसारी तथा डीआईयू के प्रभारी अविनाश कुमार दो ऐसे पुलिसकर्मी है जो मामलों के उद्भेदन के द्वारा अपना परचम लहराते रहे हैं. लोगों ने डुमराँव थाना अध्यक्ष के रूप में उनके मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की. मौके पर लोगों ने असलम शेर अंसारी को फूल मालाओं से लाद दिया. लोगों का प्यार देख कर असलम शेर अंसारी भी अभिभूत हो गये उन्होंने नम आंखों से सभी को धन्यवाद देते हुए कर्तव्य के पथ पर सदैव अग्रसर रहने की बात कही.
मौके पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ-साथ मुकेश कुमार, रोशन कुमार, अंगद सिंह, नीतू प्रिया, राजेश मालाकार, दीपक कुमार मालाकार, समाजसेवी हामिद रजा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, कांग्रेस नेता कमलेश पाल, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, अरविंद सिंह, लता श्रीवास्तव, पिंटू सिंघानिया, राजेश मालाकार, रमेश कुमार, एजाज़ अहमद समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment