नप उप चुनाव के विजेता रहे कमरून निशा और राकेश, डुमरांव में शुशीला देवी ने जीती बाज़ी ..
मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्याशियों की तरफ से काउंटर लगाए गए थे जहां उन्हें मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जा रही थी. वहीं, प्रत्याशी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्रों के बीच चक्कर लगाते देखे गए.
बक्सर में जश्न मनाते पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी व समर्थक |
- उप चुनाव में पुराने दिग्गजों का रहा दबदबा
- कड़ी सुरक्षा के बीच 55.21 फीसद हुआ मतदान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद उपचुनाव सम्पन्न हो गया जिसमें वार्ड संख्या 13 से कमरून निशा तथा वार्ड संख्या 27 से राकेश सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया. कमरुन निशा जहां अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी संगीता देवी को 300 से ज्यादा मतों से हराकर विजयी रही वहीं, राकेश सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीणा साह से 127 मत से जीते. दोनों विजेता पूर्व वार्ड पार्षदों के क्रमशः पत्नी तथा पुत्र हैं. वहीं डुमरांव में वार्ड संख्या 2 से शुशीला देवी को विजयी घोषित किया गया.
इसके पूर्व निर्धारित समय सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई. मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्याशियों की तरफ से काउंटर लगाए गए थे जहां उन्हें मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जा रही थी. वहीं, प्रत्याशी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्रों के बीच चक्कर लगाते देखे गए.
डुमराव में जश्न मनाते नवनिर्वाचित पार्षद व समर्थक |
नगर के चार मतदान केंद्रों पर कुल 55.21 फीसद मतदान दर्ज किया गया जिसके बाद मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ एवं संध्या 7:00 बजे परिणाम घोषित करते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, नगर के एमपी हाई स्कूल तथा नगर परिषद कार्यालय में दो-दो मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं, मतगणना उनके कार्यालय के हॉल में सम्पन्न कराई गई. मतदान केंद्रों पर जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे वहीं, निषेधाज्ञा भी लगाई गई थी इसके साथ ही मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गयी.
बताते चलें कि, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 एवं 27 के वार्ड पार्षदों के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन कराया गया. वार्ड संख्या 13 में जहां चार वहीं वार्ड संख्या 27 में पांच अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे. जिनमें कई दिग्गज शामिल थे. वहीं, डुमरांव में वार्ड संख्या 2 में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
Post a Comment