Header Ads

किसी दल के नाम पर नहीं अपने नाम पर जीता था चुनाव: सदर विधायक

उन्होंने कहा कि सिटी अस्पताल उनके प्रयासों से ही खोला गया है यह पूछे जाने पर कि अस्पताल की व्यवस्था क्यों खराब है? उन्होंने कहा कि यह देखना उनका काम नहीं है. इसके लिए स्वास्थ्य राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद जिम्मेदार है. 

- छोटका नुआंव मुखिया के द्वारा आयोजित था सम्मान समारोह.
- विधायक ने कहा, मैंने बहाई है विकास की गंगा, सांसद ने नहीं किया कुछ भी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के मुखिया जय प्रकाश कुमार के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नए तथा पुराने जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी समेत जिले तमाम बुद्धिजीवियों के साथ ही सदर विधायक को सम्मानित किया गया.

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि, उन्होंने पंचायत के लिए तकरीबन एक करोड़ रुपये की राशि से बनने वाली पुलिस ने योजनाओं को अनुशंसित करा कर पंचायत के विकास के लिए पहल की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, सदर विधानसभा क्षेत्र में भी उन्होंने विकास की गंगा बहाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में वह किसी दल से नहीं बल्कि स्वयं विकास के नाम पर चुनाव लड़े थे. इस बार भी वह जनता के सेवक के रूप में अपने किए गए कार्यों के आलोक में जनता से आशीर्वाद की कामना करेंगे. लगे हाथ विधायक ने यह भी कह दिया कि, अपने 6 साल के कार्यकाल में सांसद अश्विनी चौबे ने कोई कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि सिटी अस्पताल उनके प्रयासों से ही खोला गया है यह पूछे जाने पर कि अस्पताल की व्यवस्था क्यों खराब है? उन्होंने कहा कि यह देखना उनका काम नहीं है. इसके लिए स्वास्थ्य राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद जिम्मेदार है.

नुआंव शिव मंदिर के पास आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सदर विधायक को सम्मान स्वरूप शॉल चांदी के मुकुट एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया. मुखिया जयप्रकाश कुमार ने बताया कि, समाज को नई दिशा देने वाले नए तथा पुराने जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध जन व शिक्षाविद समेत ऐसे लोगों को सम्मनित किया गया जिन्होंने समाज को सदैव गौरवान्वित सम्मानित किया गया है. मुखिया ने बताया कि, द्वारा पहली बार आयोजित इस समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया जिनका योगदान समाज के लिए काफी ज्यादा रहता है या रहा है. मुखिया ने बताया कि, जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें पूर्व मुखिया तथा वार्ड सदस्य, वर्तमान वार्ड सदस्य, न्यायाधीश अधिवक्ता, शिक्षक, किसान सरकारी स्कूलों की रसोईया एवं स्थानीय विधायक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि, यह सम्मान पंचायत की जनता की तरफ से उनके द्वारा सभी लोगों को देखकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की गयी.

मौके पर जिला पार्षद सीमा पांडेय के प्रतिनिधि के रूप में मनोज पांडेय, व्यवसाय की नेता दिलीप वर्मा, पूर्व जज शिव वचन राम, पूर्व मुखिया बद्रीनाथ राय, सरपंच शिव बिहारी राम, पूर्व सरपंच अनिल राय, पैक्स अध्यक्ष अवधेश राय, पूर्व मुखिया संजय राय उर्फ मुन्ना राय, पूर्व उप मुखिया अजय सिंह, वर्तमान उप मुखिया शांति देवी, उप मुखिया सावित्री देवी, बीडीसी पूनम देवी, तारकेश्वर राय, पूर्व बीडीसी राजकुमार याद,व अशोक श्रीवास्तव, लगनी देवी समेत ग्रामीण जनता मौजूद रही.















No comments