हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे देवालय, मंदिरों की हुई भव्य सजावट ..
गंगा स्नानार्थियों के साथ-साथ वे भी शामिल थे जो घर से ही स्नान कर मन्दिर परिसर में जलाभिषेक को पहुंचे हुए थे. इस मौके पर सभी भगवान शिव के दर्शन और पूजन के लिए उतावले नजर आए. बल्कि, कतारबद्ध होकर खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार श्रद्धा एवं विश्वास के साथ करते रहे.
रामेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ |
- महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही उमड़ने लगी थी श्रद्धालुओं की भीड़
- बक्सर से जल लेकर ब्रह्मपुर पहुँचे श्रद्धालु
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महाशिवरात्रि के पर्व पर शुक्रवार को नगर समेत जिले के सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा था. बल्कि, पूरे दिन शिवालय परिसर बोलबम व हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहे. वहीं, गंगा स्नान को लेकर भी विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.
इस दौरान भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किए जाने को लेकर सुबह से ही शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी. इनमें गंगा स्नानार्थियों के साथ-साथ वे भी शामिल थे जो घर से ही स्नान कर मन्दिर परिसर में जलाभिषेक को पहुंचे हुए थे. इस मौके पर सभी भगवान शिव के दर्शन और पूजन के लिए उतावले नजर आए. बल्कि, कतारबद्ध होकर खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार श्रद्धा एवं विश्वास के साथ करते रहे.
चरित्रवन में पंचमुखी शिव मंदिर में दूल्हे का रूप धरे भगवान शिव |
श्रद्धालुओं की कतार में बोलबम व हर-हर महादेव के नारे शिवभक्तों द्वारा लगाए जा रहे थे. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर पूर्व स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मन्दिर समेत नगर के प्रसिद्ध रामरेखाघाट स्थित पौराणिक रामेश्वरनाथ मन्दिर व चरित्रवन स्थित नाथबाबा मन्दिर में देखने को मिली.
रामेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोले शंकर का भव्य श्रृंगार |
नंदी महाराज का श्रृंगार |
Post a Comment