Header Ads

बक्सर में 31 मार्च तक कर्फ़्यू की उड़ी अफवाह, डीएम ने किया खंडन ..

इसी बीच किसी ने यह अफवाह उड़ा दी है कि 31 मार्च तक कर्फ़्यू की को बढ़ा दिया गया है. डीएम ने स्पष्ट शब्दों में इसका खंडन किया. उन्होंने कहा कि, ऐसी कोई बात नहीं है. शॉपिंग मॉल्स, संग्रहालय को छोड़कर सभी दुकानें अथवा रेस्टोरेंट वैसे ही खुले रहेंगे. हालांकि, जो सतर्कता बरतने की बात उन्हें कही गई थी वह सतर्कता उन्हें बरतनी होगी. 

रेलवे स्टेशन पहुंचे जिलाधिकारी व अन्य
- जनता कर्फ्यू का दिख रहा है व्यापक असर लोगों ने खुद को किया घर में बंद
- स्पेशल ट्रेन से बक्सर पहुंचे रेल यात्रियों को किया जा रहा आइसोलेट.
रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनता कर्फ्यू बक्सर में पूरी तरह से सफल दिखाई दे रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि, जिस तरह उन्होंने आज जनता कर्फ्यू में अपनी सहभागिता दी है 31 तारीख तक वह बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले. हालांकि, इसी बीच किसी ने यह अफवाह उड़ा दी है कि 31 मार्च तक कर्फ़्यू की को बढ़ा दिया गया है. डीएम ने स्पष्ट शब्दों में इसका खंडन किया. उन्होंने कहा कि, ऐसी कोई बात नहीं है. शॉपिंग मॉल्स, संग्रहालय को छोड़कर सभी दुकानें अथवा रेस्टोरेंट वैसे ही खुले रहेंगे. हालांकि, जो सतर्कता बरतने की बात उन्हें कही गई थी वह सतर्कता उन्हें बरतनी होगी. दरअसल, जिला प्रशासन के द्वारा जनता कर्फ्यू में सहभागिता देने वाले लोगों को धन्यवाद देते हुए यह अपील कराई जा रही थी कि, आगामी 31 मार्च तक वह ऐसे ही संयम बनाकर रखेंगे. लेकिन, अनाउंसमेंट करने वाले ने इसे लोगों को 31 मार्च तक कर्फ्यू समझा दिया. एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने भी 31 मार्च तक कर्फ़्यू की बात का खंडन किया है.
रेलवे स्टेशन पर लोगों से अपील करते अनुमंडल पदाधिकारी


इसके पूर्व महाराष्ट्र के कल्याण से बिहार पहुंची दो स्पेशल ट्रेनों से सुबह में जहां 46 यात्रियों को बक्सर में उतारा गया वहीं, दूसरी ट्रेन से तकरीबन 100 यात्रियों को बक्सर में उतारकर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि, महाराष्ट्र से रेल यात्रियों को लेकर बिहार पहुंची ट्रेन से बक्सर में उतरे यात्रियों की सबसे पहले इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्टेशन पर जांच की गई, उसके बाद उन्हें बसों में बैठाकर इटाढ़ी रोड स्थित एक स्कूल में ले जाया गया. तकरीबन 8 यात्रियों को बुखार और सर्दी-खांसी जैसे लक्षण पाए जाने पर उन्हें सदर अस्पताल शिफ्ट किया गया है. जहां चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं.

उधर, सुबह 7 बजे से जनता कर्फ़्यू लागू होने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर, विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अतिरिक्त पटना से मिली खबरों के मुताबिक वहां दो संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई है. जिनमें से एक दरभंगा के रहने वाले हैं तथा दूसरे मुंगेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि, जितनी सजगता से लोग रहेंगे उतना ही इस वायरस के फैलाव पर रोक होगी.उधर अभी-अभी मिल रही सूचना के मुताबिक 31 मार्च तक रेलवे की मेल-एक्सप्रेस सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अब 1 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन होगा.














No comments