Header Ads

निरीक्षण को पहुँचे डीएम ने नमामि गंगे के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

डीएम ने कार्य की गुणवत्ता एवं तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की. उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता बेहतर हो इसका ध्यान निर्माण एजेंसी को रखना है साथ ही साथ कार्य में भी तेजी लाई जाए ताकि ससमय कार्य को पूरा किया जा सके. 

- जिलाधिकारी ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण.
- एनएच - 84 के कार्यों का भी लिया जायजा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया. डीएम ने नमामि गंगे के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा उस में तेजी लाने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए. जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. 

डीएम ने कार्य की गुणवत्ता एवं तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की. उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता बेहतर हो इसका ध्यान निर्माण एजेंसी को रखना है साथ ही साथ कार्य में भी तेजी लाई जाए ताकि ससमय कार्य को पूरा किया जा सके. इसके पूर्व जिलाधिकारी ने एनएच-84 का भी निरीक्षण किया तथा कार्य की गति तथा भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों की भी जानकारी ली. जिला पदाधिकारी के साथ भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रभात कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.












No comments