अनुसूचित बच्चों के बीच रंग-अबीर बांटकर मनाया होली का त्योहार ..
युवाओं की एक टोली ने नगर के शांति नगर मुहल्ले में अनुसूचित बस्ती में एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. युवाओं ने अनुसूचित बच्चों को रंग अबीर बांटते हुए होली के शुभकामनाएं दी.
- शांति नगर अनुसूचित बस्ती में आयोजित था कार्यक्रम
- बच्चों के बीच बांटे गए रंग गुलाल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली का त्योहार सभी अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं. इसी क्रम में युवाओं की एक टोली ने नगर के शांति नगर मुहल्ले में अनुसूचित बस्ती में एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. युवाओं ने अनुसूचित बच्चों को रंग अबीर बांटते हुए होली के शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में स्थानीय निवासी दिनेश वर्मा, राहुल केसरी, प्रिंस वर्मा, रवि वर्मा, हिमांशु पाठक, अंजनी पांडेय, दीपक पांडेय, चंदन तिवारी, संदीप केसरी, ओमप्रकाश केसरी, अमन केसरी, प्रीति उपाध्याय समेत कई लोग मौजूद रहे.
होली मिलन में युवाओं ने पारंपरिक गीतों पर जमकर ठुमके लगाए गए तथा रंगो के त्यौहार का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. बच्चों का भी उत्साह देखते ही बन रहा था. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन करता युवाओं ने कहा कि होली का त्यौहार इस तरह से बनाना उनके आत्मिक सुख और भी बढ़ा रहा है.
Post a Comment