Header Ads

आई प्ले आई लर्न स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मोहा लोगों का मन..

लोगों को देश भक्ति के रंग से सराबोर कर दिया. लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बच्चों के अंदर संस्कार भाव देख विद्यालय प्रबंधन की खूब तारीफ की. साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधक को बधाई दी.

-  9 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम.
- बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक नृत्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए  भरोसेमंद नाम के रूप में जाने जाने वाले आई प्ले आई लर्न स्कूल के नौवें वार्षिकोत्सव के मौके पर स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी. बच्चों द्वारा गणपति बप्पा मोरया से शुरुआत देश व समाज हित पर आधारित कई नाटकों का मंचन किया गया. 



इसके पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रीता देवी विद्यालय की निदेशक समीक्षा तिवारी ने संयुक्त रूप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. 

इस दौरान बच्चों द्वारा कई वैज्ञानिक मॉडल भी प्रदर्शित किए गए. कार्यक्रम के उपरांत आगत अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गयी मॉडल को अवलोकन कर बच्चों की हौसला अफजाई की. कई बच्चों ने आगत अतिथियों के समक्ष अपने वैज्ञानिक सोच के मॉडल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इससे लोग काफी प्रभावित हुए. 

कार्यक्रम के दौरान नृत्य शिक्षक हीरो जैक्सन के निर्देशन में पुलवामा हमले में शहीद  सीआरपीएफ के जवानों की श्रद्धांजलि देते हुए  आई प्ले आई लर्न के विद्यार्थियों ने एक नृत्य प्रस्तुत किया. जिसने लोगों को देश भक्ति के रंग से सराबोर कर दिया. लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बच्चों के अंदर संस्कार भाव देख विद्यालय प्रबंधन की खूब तारीफ की. साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधक को बधाई दी.

मौके पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार ने बताया कि, वार्षिकोत्सव के मौके पर निशुल्क नामांकन कैंप भी लगाया गया था जिसमें तकरीबन 50 बच्चों का निशुल्क नामांकन किया गया. उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी आगत अतिथियों एवं अभिभावकों तथा ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, विद्यालय बेहतर शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता सदैव कायम रखेगा.












No comments