Header Ads

अवैध रूप से रेल तथा हवाई टिकट बेच रहा एजेंट गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को एक टीम बनाकर छापेमारी की तथा मौके से एजेंट को 5 मोबाइल फोन तथा तकरीबन 35 सौ रुपयों के साथ हिरासत में ले लिया गया. 

छापेमारी करने पहुंची आरपीएफ की टीम
- गुप्त सूचना के आधार पर चौसा से पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बक्सर आरपीएफ की टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने चौसा से रेल तथा हवाई टिकट के एक अनाधिकृत एजेंट को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिसके पास से पुलिस ने आपत्तिजनक कागजात तथा नगद रुपये बरामद किए हैं.

जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चौधरी ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा में एक एजेंट तेज नारायण तिवारी डिजिटल सेवा केंद्र नामक एक दुकान खोलकर हवाई तथा रेल टिकटों की बिक्री करते हैं. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को एक टीम बनाकर छापेमारी की तथा मौके से एजेंट को 5 मोबाइल फोन तथा तकरीबन 35 सौ रुपयों के साथ हिरासत में ले लिया गया. 

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के लिए आरपीएफ के दानापुर डिवीजन के बड़े अधिकारियों ने बक्सर के पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया था. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, सूचना मिली थी कि, चौसा का यह दुकानदार दुगने पैसे में टिकटों को उपलब्ध कराता है. बकौल प्रभारी, बताया कि मौके से ई-टिकट समेत कई आपत्तिजनक कागजात भी बरामद हुए. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर गोपाल कुमार कर रहे थे











No comments