Header Ads

नदी के जल को एयरलिफ्ट करा कर नहरों को किया जाएगा लबालब ..

सिकरौल राजवाहा समेत निचले नहर तथा बाहो में उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना के शुरू हो जाने से सैकड़ों गांव की हजारों एकड़ जमीन के सिंचाई की समस्या खत्म हो जाएगी तथा धान का कटोरा कहे जाने वाले बक्सर को अपना पुराना गौरव प्राप्त होगा.


- ठोरा नदी पर शुरु होगी वियर कम कैनाल योजना
- स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता की पहल पर विधायक की अनुशंसा से हो रहा कार्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर प्रखंड समेत विभिन्न प्रखंडों के किसानों को खेती के लिए निर्बाध जलापूर्ति कराने के लिए सरकार एक महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य करने जा रही है. "वियर कम कैनाल योजना" के तहत जल को ठोरा नदी पर समीप गेटेड वियर बनाकर तथा पम्पिंग सेट से पानी को एअरलिफ्ट कर सिकरौल राजवाहा समेत निचले नहर तथा बाहो में उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना के शुरू हो जाने से सैकड़ों गांव की हजारों एकड़ जमीन के सिंचाई की समस्या खत्म हो जाएगी तथा धान का कटोरा कहे जाने वाले बक्सर को अपना पुराना गौरव प्राप्त होगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, इस परियोजना के कार्यान्वयन हो जाने के पश्चात सिकरौल राजवाहा, बक्सर राजवाहा समेत नहरों में भी नियमित रूप से जलापूर्ति होती रहेगी. जिससे कि, किसानों को सुखाड़ जैसी स्थिति का सामना कभी नहीं करना पड़ेगा. 

13 बिंदुओं को लेकर होगा सर्वे:

उन्होंने बताया कि, इस परियोजना को शुरू किए जाने से पूर्व कुल 13 बिंदुओं पर सर्वे कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसमें मिट्टी की जाँच, हाइड्रोलिक जाँच आदि शामिल है. सर्वे पूरा होने के बाद डीपीआर बनाकर निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य शुरू किया जाएगा.

50 करोड़ रुपये का होगा खर्च, हज़ारों एकड़ जमीन की होगी सिंचाई:

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि, जिले में प्रस्तावित वियर कम कैनाल योजना के कार्यान्वित होने में तकरीबन 50 करोड़ रुपये की राशि का खर्च होगा. जिसके बाद किसानों को कभी भी सुखाड़ जैसे समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस योजना के पूर्ण हो जाने के बाद किसानों को सालों भर सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि यह परियोजना पूर्ण होने के बाद आसपास के सैकड़ों गांव की हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई संभव हो सकेगी.

स्थानीय समाजसेवी मोतीलाल सिंह की पहल पर डुमराँव विधायक ने की थी अनुशंसा:

बताया जा रहा है कि, ठोरा नदी के जल को एयरलिफ्ट करा कर निचले इलाके के किसानों के लिए उपलब्ध कराने का यह प्रस्ताव सिकरौल निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल सिंह ने डुमराँव विधायक ददन पहलवान को दिया था, जिसके बाद विधायक की अनुशंसा पर जल संसाधन विभाग के द्वारा यह कार्य शुरू कराया जा रहा है.

किसानों को सिंचाई के लिए नियमित रूप से जलापूर्ति के लिए यह योजना बेहद फायदेमंद होगी. सर्वे पूरा होने के पश्चात डीपीआर तैयार होगा, जिसके बाद निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य शुरू किया जाएगा.

राजेश कुमार गुप्ता
कार्यपालक अभियंता,
जल संसाधन विभाग












No comments