लॉक डाउन में लोगों के घरों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे प्रशासन मित्र ..
जो घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं वह युवाओं की सहायता से आवश्यक वस्तुएं घर पर मंगवा सकते हैं. हालांकि, एसडीएम ने लोगों से यह यह अपील की है कि, वह किसी भी सामान को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रयोग में लाएं ताकि, कोरोनावायरस के खतरे से बचा जा सके.
- बक्सर के युवा कर रहे लॉक डाउन में फंसे लोगों की मदद
- लोगों के घरों तक कर रहे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के कारण बक्सर जिले में लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं. इस बीच उन लोगों की आवश्यकता अनुसार खाद्यान्न सामग्री एवं दवाओं की आपूर्ति हेतु दुकानों से ऑनलाइन डिलीवरी की व्यवस्था की जा रही है. चूंकि, दुकानदारों के पास साधन सीमित है और डिमांड ज्यादा है इस वजह से जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू करते हुए स्वत: अपना श्रमदान करने वाले उत्साहित युवकों की सहायता लेने का निश्चय किया. उत्साही युवकों को "प्रशासन मित्र" का नाम दिया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि, उन्हें प्रशासन की तरफ से एवं खाद्य सामग्री डिलीवरी कार्य करने की अनुमति दी गई है. जो घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं वह युवाओं की सहायता से आवश्यक वस्तुएं घर पर मंगवा सकते हैं. हालांकि, एसडीएम ने लोगों से यह यह अपील की है कि, वह किसी भी सामान को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रयोग में लाएं ताकि, कोरोनावायरस के खतरे से बचा जा सके.
Post a Comment