Header Ads

होली पर प्रशासन अलर्ट: ट्रैफिक और सुरक्षा पर होगी खास नजर, मोटर बोट से होगी गंगा में निगरानी ..

होली के दिन तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. पकड़े जाने पर उन पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी होली के अवसर पर लोगों की आवाजाही में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए ट्रैफिक की मुकम्मल व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. 

- डीजे पर अश्लील गीतों को बजाने पर होगी कार्रवाई
- तेज रफ्तार वाहन चालकों पर भी होगी नजर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सभागार में आहूत की गई. बैठक में सर्वप्रथम जिला शांति समिति के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को अपना परिचय दिया. तत्पश्चात एक-एक कर सभी सदस्यों ने होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण तरीके से मनाने हेतु सुझाव दिया.

सभी सुझावों को जिला पदाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक सुना एवं सुनने के पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों को उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा सुझाए गए सुझाव पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डीएम ने शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को अविलंब मरम्मत करवाने का निर्देश उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया. वहीं, नदी के रास्ते शराब की आवाजाही ना हो इसके लिए मोटर बोट से नदी में सघन गश्ती करवाने की बात कही. होली के दिन पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ सभी संवेदनशील स्थलों पर प्रतिनियुक्त रहेंगे एवं वे कड़ाई से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. होली पर्व के अवसर पर किसी भी तरह के अश्लील गीतों को बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके लिए आज से ही सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे डीजे पर अश्लील गाना बजाने पर अविलंब रोक लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. 

होली के दिन तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. पकड़े जाने पर उन पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी होली के अवसर पर लोगों की आवाजाही में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए ट्रैफिक की मुकम्मल व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सघन छापामारी कर शराब को जप्त करेगी एवं कानूनी कार्रवाई भी उसके बाद की जाएगी. उपद्रवी एवं शरारती तत्वों पर विशेष रूप से निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिलास्तरीय पदाधिकारी गण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.













No comments