Buxar Top News: भव्य दो गोला चैता का हुआ आयोजन आन्नदित हुए श्रोता ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चैत
नवरात्र से पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के
तत्वाधान में चौसा उच्च विद्यालय के मैदान पर भव्य दो गोला चइता का आयोजन किया
गया। चैसा थर्मल पावर मजदुर यूनियन की महासचिव डा. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता
में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी
गौतम कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, डा. तनवीर फरीदी व
सोनू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
उक्त दो गोला चइता गायन अरवल के व्यास
सुदर्शन यादव व जिले के व्यास कवलबांस कुंवर के बीच गाया गया। दोनों व्यासों ने
सरस्वती वंदना के बाद राम के जन्म से चैता गायन की शुरुवात की गयी। उसके बाद चइत
के एक से बढ़कर एक गायन के माध्यम से सवाल- जवाब छोड़े गए। वही बीच-बीच में व्यासों
ने श्रोताओं को आनंदित करने के लिए एक दूसरे पर गायन के माध्यम से चुटकुले छोड़े जा
रहे थे। जिससे पूरी रात श्रोताबंधुओं ने खूब आनन्द उठाया। कार्यक्रम में आये
आगंतुक अतिथियों का डा. मनोज ने पगड़ी दे सम्मानित किया गया। उस दौरान उन्होंने कहा
चइता गायन गांव- गंवई की सांस्कृतिक कला की पहचान है। ऐसे कार्यक्रम से जहां गांवो
में भेदभाव की दूरियां मिट जाती है। वही आपसी प्रेम व सद्भाव भी कायम होती है।
कार्यक्रम में कैप्टन यमुना सिंह,
रामाशीष कुशवाहा, मुखिया सहाबु नट, बी डी ओ अरविन्द
सिंह, विनोद सिंह, राम ईश्वर चौहान,
कैलाश राम, मो. मुस्तफा, पिंटू बाबा, हरिशंकर राम, सैयद नसीम, छट्ठू चौधरी समेत
कई ग्रामीण शामिल थे ।
Post a Comment