Buxar Top News: हिन्दू संगम: अपनी शिखा और सूत्र को हिन्दुओं ने कर दिया है विस्तृत – राजाराम शरण दास |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को विक्रम संवत 2074, नववर्ष के आगमन के मौके पर राष्ट्रीय
स्वयं सेवक संघ के द्वारा हिन्दु संगम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के सैकड़ो
स्वयंसेवक स्थानीय किला मैदान में एकत्र हुए।
जहां से सर्वप्रथम प्रार्थना आयोजित
हुआ जिसके बाद अनुशासित तरीके से नगर के विभिन्न मार्गो पर पथ संचलन किया गया। इस
दौरान नगरवासियों ने पुष्प और वाद्ययंत्रों\ के द्वारा स्वयंसेवको का स्वागत किया
गया। पथसंचलन नगर भ्रमण के बाद पुनः किला मैदान पहुंच समापन हुआ और सार्वजनिक
कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें संघ के संस्थापक डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार को
आद्य सर संघचालक प्रणाम स्वयंसेवको के द्वारा किया गया। शारीरिक कार्यक्रम के
प्रदर्शन के अंतर्गत सूर्यनमस्कार,
आसन और योग व्यायाम किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता संघ के उतर पुर्व क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक
रामदत चक्रधर ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष प्रतिपदा संघ के छः
उत्सवों में से एक है। भारतवर्ष अद्भूत मनिषियों और भवभूतियों का देश रहा है और
ऐसा भारत तब था जब इस राष्ट्र के आम नागरिक के अन्दर अपने देश, अपनी संस्कृति, अपनी भाषा, अपने रहन सहन के
प्रति गौरव का बांध रहा है। कलांतर में विदेशी अक्रांताओं के दुष्प्रभाव के कारण
हमारे स्वाभिमान का क्षय होते गया। परिणामस्वरूप हम अपने नववर्ष को भूलते
गए। वह नववर्ष जो प्राकृतिक, वैज्ञानिक, समाजिक और संस्कृति रूप से प्रमाणिक है। सृष्टि भी इस नववर्ष में
अपना रंग बदलकर उत्साह से मनाता है। नवरात्र का प्रारम्भ, महर्षि झुलेलाल जी
का जन्म दिवस, विक्रमादित्य का शौर्य दिवस, ब्रहमा जी के द्वारा सृष्टि का
प्रारम्भ संघ के संस्थापक डा. साहब का जन्म दिवस वर्ष प्रतिप्रदा को है। कार्यक्रम
में बतौर मुख्य अतिथि सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के पूज्यपाद राजाराम शरण दास जी
महाराज ने कहा कि हिन्दु अपनी शिखा और अपने सूत्र को विस्तृत कर दिया है अपनी
संस्कृति और सभ्यता के प्रति गौरव बोध करने से ही अनेक प्रकार की समाजिक विकृतियां
समाप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार सिंह ने किया जबकि बतौर अतिथि युवराज
चन्द्रविजय सिंह, जिला संघ चालक रवीन्द्र नाथ राय, नगर संघ चालक अतुल मोहन प्रसाद थे। सह
प्रांत कार्यवाहक राजेन्द्र प्रसाद, प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह, जयशंकर पाण्डेय, अमरेन्द्र पाण्डेय, इन्दुनरायण, जीउतमुनी उपाध्याय,
चंदन प्रकाश, तेजप्रताप सिंह, नन्दजी वर्मा, संजय ओझा, मोहन वर्मा, अविनाश, विनोद, भोला केशरी, राजेश राघव, परशुराम चतुर्वेदी, शम्भु पाण्डेय समेत
अन्य उपस्थित रहे।
Post a Comment