Header Ads

Buxar Top News: तम्बाकू निषेध दिवस पर एनसीसी ने निकाली रैली ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को विश्व तम्बाकू मुक्त दिवस के मौके पर 30 बिहार बटालियन एनसीसी के नेतृत्व में आईटीआई मैदान से एक रैली निकाली गई। जिसको सूबेदार नागेन्द्र राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


रैली के दौरान सभी कैडटों के हाथों तख्तीयां थी जिसपर तंबाकू को गले लगानामौत को पास बुलाना। तंबाकू का नशाजीवन की दुर्दशा। तम्बाकू का अंजाममौत का पैगाम। जे तंबाकू चबाएगामुंह छोटा हो जाएगा। आदि स्लोगन लिखा हुआ था। रैली में बटालियन के सभी सैन्य एवं असैन्य कर्मी व्यापक रूप  से हिस्सा लिया। 
रैली आईटीआई मैदान से निकलकर मठिया मोड़नया बजार होते हुए सदर अस्पताल पहुंचा जहां से पुनः कार्यालय पहुंचा जहां एक सभा आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सूबेदार नागेन्द्र राय ने तंबाकू इस्तेमाल से होनेवाले स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया इसके साथ ही बचाव  एवं निदान के साथ-साथसमाज में जागरूकता फैलाने एवं इसपर सख्ती से अमल करने हेतु विभिन्न सुझाव दिए। मौके पर सुबेदार रविन्द्र प्रसाद यादवबीएचएम आर के उपाध्यायसीएचएम अनिल कुमार मिश्राअमरेन्द्र शर्माभरत सिंहहवलदार प्रदीप तिर्कीआर.के. त्रिपाठीशिवजी समेत अनेको कैडट शामिल रहे।




No comments