Header Ads

Buxar Top News: रंग ला रही सामजिक कार्यकर्ता की पहल, तिलक में अनूठा उपहार देने की शुरु हुई परम्परा ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पिछले माह बक्सर जिले  के रहने वाले इंदुशेखर की पुत्री नेहा के शादी में एक अनोखा प्रयोग किया गया था वर पक्ष द्वारा वधु पक्ष को तिलक स्वरुप  हरित क्रन्ति को बढ़ावा देने और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दहेज़ बंद करने हेतु किये गए अहवान का समर्थन करते हुए पौधा दिया गया था.. और साथ ही  शादी के बाद सभी पौधा को वर और वधु पक्ष द्वारा मिल कर लगाया गया था एवम् प्रण लिया गया था की शादी के इस अटूट बंधन के साथ ही इस पौधे की सुरक्षा भी इसी पवित्रता के साथ करंगे . ये अनोखा प्रयोग रोहित कुमार और शिक्षक एवम् सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार के द्वारा किया गया था हालांकि, बहुत लोगो के द्वारा इस की खिल्ली उड़ाई गई थी परन्तु वो लोग इस खूबसूरत प्रयोग का प्रचार प्रसार करते रहे और आज अब इस शहर में ये प्रयोग रंग लाने लगा है अब इस शहर में इनके प्रचार और प्रसार तथा इसके लाभ को बताने के बाद ये अनूठा प्रयास सफल होते दिख रहा है. इसी क्रम में आज बक्सर के ही रहने वाले अशोक कुमार की पुत्री खुशबु कुमारी की तिलक के रस्म में दुल्हन पक्ष के 11 भाइयों द्वारा दूल्हे को पौधा उपहार स्वरुप दिया गया और साथ ही इस कारवाँ को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए एक सेमिनार का आयोजन किया गया .. इस सेमिनार में वक्ता डॉ.सुरेन्द्र कुमार एवम् सामाजिक कार्यकर्त्ता विपिन कुमार एवम् अन्य के द्वारा संबोधित कर इस खूबसूरत प्रयोग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया | रोहित कुमार के इस अनूठे प्रयोग की सरहाना अब जिले से दूर प्रदेश स्तर तक पहुच गयी है .. इस बाबत उनके द्वारा बताया गया की वो माननीय मुख्यमंत्री जी को अपना आदर्श मानते है और उनके दहेजबन्दी के अह्वान का प्रचार प्रसार करते हुए एक कदम और आगे बढ़ते हुए शादी के माध्यम से ही प्रदेश में हरित क्रन्ति लाने का संकल्प लिया है और वो जहा भी रहंगे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमो के जरिये इस अनूठे प्रयास का प्रचार प्रसार करंगे और इसे समाज का एक हिस्सा बनाने के लिए कार्य करंगे |





No comments