Header Ads

Buxar Top News: 15 दिनों में पूरा करें मनरेगा के रुके हुए कार्य - जिलाधिकारी |



बक्सर टॉप न्यूज़. बक्सर: जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई | उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत लगभग सौ योजनाओं की जांच की गयी | जिन पदाधिकारियों ने सही ढंग से जांच प्रतिवेदन नहीं दिया है उन्हें प्रशिक्षण देकर पुनः जांच के लिए भेजा जाएगा |
डीएम ने कहा कि जांच का कार्य ग्राम पंचायत स्थित मनरेगा भवन में ही पहुँच कर करना है | जहाँ मुखिया से की मदद से जांच के कार्य को पूरा करना है वहीँ, मजदूरों की मदद से कार्य स्थल के रास्ते की जानकारी लेकर कार्य स्थल पर जा कर जांच करना है |

जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देना है | उन्होंने कहा कि अब वर्षा का मौसम आने वाला है इस लिए वर्षा के पहले काम को पूरा करा लेना है | उन्होंने चक्की, केसठ तथा चौसा प्रखंड में कम कार्य होने पर फटकार लगाई | उन्होंने जून माह तक लक्ष्य को पूरा करा लेने की बात कही है | साथ ही मजदूरों की मजदूरी की राशि का भी शीघ्र ही भुगतान करने की बात कही | उन्होंने कहा कि पंचायतों में सभी प्रकार के कार्यों को कराना है लेकिन, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पोखरा खुदाई, सड़क पर मिट्टी भराई, वृक्षारोपण आदि के कार्यों को प्राथमिकता देनी है | उन्होंने कहा कि कार्यों में अबतक 80 प्रतिशत तक उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है तथा एक सप्ताह में काम को 90 प्रतिशत तक पहुँचाना है |



बैठक में मनरेगा के तहत इंदिरा आवास वाले शौचालय निर्माण की भी समीक्षा की गयी | वित्तिय वर्ष 2014-15 तथा 2015-16 के दौरान शौचालय निर्माण के रुके हुए कार्य को 15 जून तक पूरा कर लेने की बात कही है | बैठक में मनरेगा के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों की समीक्षा की गयी |


बैठक में उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी, निदेशक डीआरडीए नसीब लाल दास, सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक एवं कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत रोजगार सेवक आदि ने भाग लिया | 


No comments