Buxar Top News: कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यशाला में किसानों ने सीखे बेहतर खेती के गुर ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को
लालगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि विज्ञान केंद्र तथा सीसा परियोजना के द्वारा
धान की श्री विधि से खेती, धान की सीधी बुआई, मशीन द्वारा धान की रोपाई, व
सामुदायिक पौधशाला पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कार्यशाला में जीविका के 30 प्रशिक्षनार्थियों ने भाग लिया | प्रशिक्षण के कार्यक्रम में जीविका परियोजना के सामजिक विकास मैनेजर पुष्पेन्द्र सिंह, लाइमलीहुड मैनेजर संजय पटेल, प्रखंड परियोजना प्रबंध तथा सामुदायिक को – आर्डिनेटर, ग्रामीण रिसोर्स व्यक्ति आदि ने जानकारी पाप्त की |
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञानं केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. मान्धता सिंह, श्री हरिगोविंद, सीसा परियोजना के डॉ. बालकृष्ण पाण्डेय एवं जीविका के पुष्पेन्द्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया |
कार्यक्रम में सकंद कुमार सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, चिंता सिंह, रामशीला देवी, ओम प्रकाश राय, अमित कुमार सिंह, शबीना खातून, सुनीता देवी आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया |
Post a Comment