Header Ads

Buxar Top News: कृषि ऋण माफी के लिए 19 जून से बक्सर मे लोजस का धरना ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि कर्ज माफी, बिहार में बढा मालगुजारी टैक्स वापसी सहित किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए लोजस द्वारा किए जा रहे आंदोलन के अगले चरण में 19 जून से जिला समाहरणालय बक्सर पर धरना दिया जायेगा। जिसकी सूचना लोजस द्वारा अपने पत्रांक 25 के द्वारा शनिवार दिनांक 10 जून को अनुमंडलाधिकारी बक्सर को देते हुए अनुमति भी मांगी गई है। विदित हो की लोजस द्वारा 25 मई से होने वाला 21 दिवसीय भूख हडताल प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने से स्थगित हो गयी थी जिसके विरूद्ध में लोजस कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पर प्रशासन और मुख्यमंत्री का पुतला फूका गया था। लोजस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने कहा कि हमलोग का आंदोलन शांतिपूर्ण व गांधीवादी है। किसानों के हित में प्रशासन को अनुमति दे देना चाहिए। अगर प्रशासन इस किसान आंदोलन की अनुमति इस बार नहीं देते है तब भी हम किसान हित में धरना पर बैठेंगे। और किसान हित में लडाई लडी जायेगी। अगर प्रशासन अनुमति न देकर  आंदोलन रोकने और माहौल बिगाडने की कोशिश करता है तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।




No comments