Header Ads

Buxar Top News: बसपा नेता से ले लिए 29 लाख, मांगने पर दी जान से मारने की धमकी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बसपा नेता तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरोज राजभर ने नगर के सिविल लाइन्स के रहने वाले मनोज कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति पर 29 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है |

नगर थाना में दिए अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि मनोज कुमार सिंह ने उनसे जमीन के व्यवसाय में लगाने के नाम पर 29 लाख रुपए उधार लिए थे | लेकिन बाद में जब उन्होंने पैसों की मांग की तो पहले तो मनोज ने टाल-मटोल किया फिर पैसे देने से साफ़ इनकार कर दिया | यही नहीं मनोज से बसपा नेता को जान से मारने की भी धमकी दे डाली | हार-थक कर सरोज ने नगर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है |  

इस बाबत नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि पूर्व में मनोज कुमार सिंह ने बसपा नेता पर भी 5 लाख रुपए चुनाव के दौरान लेने तथा मांगने पर टाल-मटोल का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी | मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है जिसको ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है | 




No comments