Buxar Top News: रेलवे स्टेशन से पकड़ाया मोबाइल चोर, भारी मात्रा में सिम कार्ड तथा मोबाइल बरामद ...
बक्सर टॉप न्यूज़,
बक्सर: चोरी के प्रयास में लगा एक मोबाइल चोर चोरी के मोबाइलों तथा सिम कार्ड के
साथ पकड़ा गया |
इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि सोमवार को आरपीएफ के जवानों द्वारा चोरी की कोशिश कर रहे एक मोबाइल चोर को दबोचा गया | गिरफ्तार चोर के पास से 11 सिम कार्ड तथा दो स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं जिनमें एक जिओ का लाईफ मॉडल तथा दूसरा पानासोनिक कंपनी का है |
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर ने स्वीकार किया है कि वह रेलवे स्टेशन तथा आस पास एवं ट्रेनों में मोबाइल चोरी किया करता था | चोर का नाम राजू शर्मा(20 वर्ष) तथा वह नावानगर थानान्तर्गत कुकुरभूँका गाँव का रहने वाला है | गिरफ्तार चोर को बुधवार को जेल भेज दिया गया |
Post a Comment