Buxar Top News: प्रयास नवजीवन तथा बाल कल्याण समिति की कोशिशों से मासूम को मिला नवजीवन, फ्रांस के दंपत्ति ने लिया गोद ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "जिसका कोइ नहीं उसका खुदा होता है |" यह बात बुधवार को चरितार्थ होती दिखी |वर्ष 2014 में बक्सर रेलवे स्टेशन पर भटकती हुई मिली मिली एक बच्ची जो महज 4 वर्ष की आयु में ही सड़क परिजनों से बिछड़ गयी थी उसे आज फ्रांस में अपना नया परिवार मिल गया | इस बाबत बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रतिमा सिंह ने बताया कि बाल कल्याण समिति के द्वारा 2014 में स्टेशन पर भटकती एक 4 वर्षीय बच्ची को जीआरपी ने बरामद किया था | पूछने पर बच्ची ने अपना नाम अल्फ़ा खातून तथा पता वाराणसी बताया था | हालांकि, काफ़ी कोशिशों के बाद उसके परिनाजों का पता नहीं लगाया जा सका | बाद में बच्ची को बिहार सरकार को कानूनी दत्तक ग्रहण के लिए सुपुर्द किया था ।
एक फ्रांस की निःसंतान दंपत्ति ने बच्चा गोद लेने की इच्छा जताई थी | जिसके बाद सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बक्सर के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के हाथों से बिहार सरकार की विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एजेंसी पटना के कार्यालय से इस बच्ची को विदेशी दंपत्ति को सौंपा गया । बुधवार की शाम 4 बजे की फ्लाइट से ये दंपत्ति बच्ची को लेकर फ़्रांस चले जाएंगे ।
इस दौरान सदर विधायक तथा बाल कल्याण समिति बक्सर और बाल संरक्षण से जुड़े तमाम लोगों ने बहुत बधाई दी साथ ही बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की |
सम्पूर्ण कार्यक्रम बक्सर बाल कल्याण समिति के सदस्य बिनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
एक फ्रांस की निःसंतान दंपत्ति ने बच्चा गोद लेने की इच्छा जताई थी | जिसके बाद सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बक्सर के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के हाथों से बिहार सरकार की विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एजेंसी पटना के कार्यालय से इस बच्ची को विदेशी दंपत्ति को सौंपा गया । बुधवार की शाम 4 बजे की फ्लाइट से ये दंपत्ति बच्ची को लेकर फ़्रांस चले जाएंगे ।
इस दौरान सदर विधायक तथा बाल कल्याण समिति बक्सर और बाल संरक्षण से जुड़े तमाम लोगों ने बहुत बधाई दी साथ ही बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की |
सम्पूर्ण कार्यक्रम बक्सर बाल कल्याण समिति के सदस्य बिनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
Post a Comment