Buxar Top News: वामपंथी संगठनों ने 8 जून को बिहार बंद की बनाई रणनीति ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 8 जून को होनेवाले बिहार बन्दी को लेकर बामपंथी छात्र एवं युवा संगठनों ने एसएफआई कार्यालय पर संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस किया। जिसमें एआईएसएफ, आईसा, एसएफआई, आरवाईए एवं डीवाईएफ के सरिता कुमारी, उमेश राणा, अंकित सिंह, रितेश श्रीवास्तव, नीरज कुमार तथा टी.के. पाल शामिल रहे। प्रेा कांफ्रेंस के दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे धांधली को लेकर वामपंथी संगठन लगातार मुहीम चला रही है। अगर सरकार छात्रों के साथ न्याय नहीं करती है तो आन्दोलन को और भी उग्र किया जाएगा। 8 जून को पुरे राज्य भर में बिहार बंदी का कार्यक्रम चलेगा। वहीं इन नेताओं ने पुनः कॉपी जांच एवं निःशुल्क स्क्रूटनी कराने की भी सरकार से मांग की है।
Post a Comment