Buxar Top News: बड़ी खबर: शाजिश या कुछ और? बक्सर में एक हफ्ते से एनडीटीवी का प्रसारण बंद ...
फ़ोटो स्रोत: विकिपीडिया. |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनडीटीवी के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार
प्रणय रॉय के घर पर सीबीआई ने छापा मारा | एक निजी बैंक को फ्रॉड करके नुकसान
पहुंचाने के आरोप में सीबीआई ने प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून में स्थिति आवास
पर छापेमारी की | हालांकि सीबीआई के छापे पर एनडीटीवी ने प्रतिक्रिया दी है कि
सीबीआई पुराने आरोपों को आधार बनाकर एनडीटीवी और चैनल के प्रमोटर्स को परेशान कर
रही है |
वहीँ इस कारवाई से पूर्व से ही एनडीटीवी के खिलाफ़ बक्सर समेत पूरे राज्य में कुछ केबल ऑपरेटर्स
ने चैनल का प्रसारण बंद कर दिया है | एनडीटीवी का प्रसारण करीब एक हफ्ते से बंद कर
दिया गया है | तफ्तीश करने पर मालूम चला कि डेन कंपनी के सेट टॉप बॉक्स से चैनल का
प्रसारण बंद कर दिया गया है | बक्सर टॉप न्यूज़ के कई जागरूक ग्राहकों ने बताया कि
बक्सर में चैनल करीब एक हफ्ते से बंद है | वहीँ केबल ऑपरेटर्स ने बताया कि
क्षेत्रीय कार्यालय से ही चैनल को बंद कर दिया गया है |
इस बाबत डेन कंपनी कम्पनी के एरिया
मैनेजर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि एनडीटीवी से अनुबंध का रिन्यूअल नहीं होने के
करण चैनल को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है | जिस कारण पूरे प्रदेश में चैनल का
प्रसारण बंद कर दिया गया है |
वहीँ एनडीटीवी का प्रसारण बंद होने से
चर्चा यह भी है कि केंद्र सरकार की शाजिश के तहत चैनल का प्रसारण बंद करा दिया गया
है |
बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो यह बात तो
तय है कि बक्सर समेत सूबे के कई दर्शक एनडीटीवी के प्रसारण से तब तक वंचित रहेंगे
जब तक वे कोइ और विकल्प नहीं अपना लेते अथवा चैनल तथा डेन कंपनी का विवाद सुलझ
नहीं जाता |
Post a Comment