Header Ads

Buxar Top News: रोजगार और शिक्षा व्यवस्था को छात्रनेता ने बताया ट्रेनों पर पथराव का कारण, कहा गृह युद्ध सी स्थिति ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विकल्पहीनता और निराशा हिंसा को जन्म देती है। छात्रों ने हप्ते भर पहले आंदोलन की चेतावनी दी थी। बेरोज़गारी सबको काटती है। रिश्तेदार सवाल करते है। बाबूजी ताना देते है। क्या करें?
ये बातें छात्र नेता अभिषेक द्विवेदी ने कही | हालांकि उन्होंने कहा कि “आज आरा में बेरोजगारी और रोजगार को लेकर छात्रों ने हंगामा किया और महानन्दा तथा अर्चना एक्सप्रेस पर पत्थर बरसाएं, ये कतई उचित नहीं। पिछले तीन साल में कोई बहाली नही आयी। रोजगार और शिक्षा का संकट भविष्य में और विकट होने वाला है। गृह युद्ध का संकट मंडरा रहा है। हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार परोक्ष रूप से तमाम समस्याओं को जन्म दे रही हैं। राज्य सरकार पिछले दो साल से इंटर की परीक्षा के साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही है, उससे सूबे की प्रतिष्ठा का बट्टा लगा है। उस पर राज्य सरकार का कोई ध्यान नही, सोचिए क्या होगा। बिहार SSC परीक्षा का जो हाल हुआ वह भुलाये नही भूलता। अब बताये कि छात्र करे तो क्या करे ?

यहाँ बताते चलें कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे आरा रेलवे स्टेशन पर डाउन महानंदा एक्सप्रेस तथा अप अर्चना एक्सप्रेस पर जम कर पथराव हुआ | इस पथराव से जहाँ कई य्तरी घायल हो गए वहीँ रेलवे को भी काफी नुक्सान हुआ | प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ शिक्षित बेरोजगार नौजवान अपनी मांगों को लेकर स्टेशन के पास प्रदर्शन कर रहे थे तभी इन्टरमीडिएट परीक्षा में ख़राब परिणाम से परेशान परीक्षार्थी भी उस प्रदर्शन में शामिल हो गए तथा वहाँ से गुजर रही अर्चना एक्सप्रेस तथा महानंदा एक्सप्रेस पर जम कर पथराव किया | परीक्षार्थी कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे थे | अचानक हुए इस पथराव से स्टेशन पर भी भगदड़ की स्थिति हो गयी | लोग जान बचा कर भागने लगे | पथराव में दोनों ट्रेनों में सवार करीब लगभग 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए | बाद में मौके पर पहुंची जीआरपी तथा आरपीएफ ने मोर्चा सम्हाला तथा माहौल को शांत किया | वहीँ घायलों को लेकर बक्सर पहुंची अर्चना एक्सप्रेस में सवार यात्रियों का बक्सर स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर इलाज किया गया | इस दौरान करीब आधे घंटे ट्रेन खड़ी रही | थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब 5-6 यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं वहीँ करीब 20 लोगों को प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया गया | वहीँ महानंदा एक्सप्रेस के घायल यात्रियों का इलाज आरा में ही हुआ |


वहीँ दूसरी ओर ट्रेन पर हुए पथराव की इस घटना की विभिन्न संगठनों ने निंदा की है | युवा सम्पूर्ण क्रांति मोर्चा के संयोजक अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि छात्रों द्वारा किया गया इस तरह का कृत्य सर्वथा निंदनीय है | उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक ओर जहाँ रिजल्ट में गड़बड़ी से जनता पहले से ही परेशान थी वहीँ इस घटना ने पुनः जनता को ही परेशानी में डाला है
बहरहाल, बक्सर टॉप न्यूज़ छात्रों के इस कृत्य की निंदा करती है तथा उन्हें यह सलाह देती है कि किसी भी परिस्थिति में यह जरूर ध्यान रखें कि उनका कोई भी कदम मानवता के लिए कष्टदायक न बने |




No comments