Buxar Top News: उमरपुर-मंझरियां बाँध निर्माण में गड़बड़ी, लूट -खसोट का बना ठिकाना ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उमरपुर-मझरियां के बीच बना वर्षों पुराना बांध अधिकारियों के लिए लूट-खसोट का स्थान बन चुका है़ हर वर्ष आनेवाली बाढ़ से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है | संपत्ति का नुकसान होता है साथ ही बाढ़ में कई लोगों की जानें भी चली जाती हैं | वहीं, अधिकारी बाढ़ की मरम्मती के नाम पर हर वर्ष करोड़ों रुपये की लूट मचा रहे है़ं उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहीं |
उन्होंने कहा कि जांच के बाद सारी बातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन के दबाव के बाद औद्योगिक थाने में दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की जा रही है. इससे आम लोगों का प्रशासन से विश्वास उठ रहा है़ वहीं, प्रशासन के अधिकारी मौज में हैं | उन्होंने कहा कि 70 के दशक में बने इस बांध में हर साल मरम्मति के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा चुके हैं | इतने में बांध का पक्कीकरण हो चुका था, लेकिन जान बूझ कर इसका पक्कीकरण नहीं किया जा रहा है |
क्योंकि हर साल अधिकारियों की कमाई का जरिया बन चुका है | उन्होंने कहा कि संबंधित सहायक अभियंता ने इस बात को खुद स्वीकार्य किया था कि बांध की मरम्मती में गड़बड़ी हुई है | बावजूद अधिकारी इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे है़ं गंगा कटाव अभियान समिति सह लेबर ट्रेड यूनियन कांग्रेस के जिला सचिव राकेश तिवारी ने कहा कि प्रशासन यदि सक्रिय नहीं होता, तो शीघ्र ही उक्त स्थल पर स्थानीय लोगों के सहयोग से धरना दिया जायेगा |
Post a Comment