Buxar Top News: आठ माह के बच्चे का किया ऑपरेशन, मौत, चिकित्सक फ़रार, लग रहे गंभीर आरोप ...
बक्सर टॉप न्यूज़,
बक्सर: गिल्टी के ऑपरेशन
करने के दौरान एक आठ माह के बच्चे की जान चली गयी | प्राप्त जानकारी के अनुसार
चरित्रवान के रहने वाले चन्दन यादव के आठ माह के बच्चे को एक गिल्टी थी जिसका ईलाज
कराने परिजन चरित्रवन स्थित एक निजी क्लिनिक (राज किशोर सेवा सदन) में गए जहाँ इलाज के दौरान बच्चे की
मौत हो गयी |
इस घटना के बाद
परिजन चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं
| परिजनों का कहना है कि चिकित्सक ने उन्हें बिना बताए बच्चे का ऑपरेशन कर दिया |
तथा उनकी लापरवाही से बच्चे की जान चली गयी तथा बच्चे की मौत के बाद बच्चे को अन्यत्र
रेफर कर दिया | इस घटना के बाद से ही चिकित्सक क्लिनिक छोड़ कर फरार हो गए हैं |
वहीँ जब हमारे संवाददाता चिकित्सक के निजी क्लिनिक में पहुंचे तो वहाँ लगे बोर्ड पर कई चिकित्सकों के नाम लिखे हुए थे वहीँ जिस चिकित्सक राजीव प्रताप सिंह पर आरोप लगा है उसकी डिग्री का कोई जिक्र वहाँ नहीं था | वहीँ नाम ना छपने की शर्त पर एक स्थानीय ने बताया कि यहाँ भले ही कई चिकित्सकों के नाम बोर्ड पर लिखे हुए हैं मगर रोगियों का इलाज एक ही चिकित्सक राजीव प्रताप सिंह ही करते हैं | उसने यह भी बताया कि चिकित्सक के पास कोई डिग्री भी नहीं है फिर भी वह हर प्रकार के रोगों का इलाज तथा ऑपरेशन वगैरह करता रहता है | जिस कारण लोगों की जान का खतरा हमेशा बना रहता है |
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ने बच्चे के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | मामले को लेकर परिजनों ने नगर थाने में चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है |
Post a Comment