Header Ads

Buxar Top News: बड़ा खुलासा: प्रधानाध्यापक ने बनाया हेरफेर का दबाव, तो आत्महत्या को मजबूर हुआ शिक्षक ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बुधवार रात को की गयी शिक्षक आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है | शिक्षक के परिजनों ने शिक्षक के आत्महत्या की वजह मानसिक तनाव माना है | 
शिक्षक की भतीजी प्रियतम कुमारी ने बताया है कि उनके चाचा रामजी पाण्डेय पिता – श्रीमन नारायण पाण्डेय रोहतास के सूर्यपुरा उच्च विद्यालय में 19 वर्षों से शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे | उन पर विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा भवन निर्माण समेत अन्य राशियों में हेरफेर करने का दबाव बनाया जाता था तथा राशियों की ज्यादा निकासी के लिए हस्ताक्षर करने की बात कही जाती थी जिससे वे हमेशा इनकार करते थे | 
तथा अपना ट्रांसफर अन्यत्र कराने की बात भी आलाधिकारियों से करते थे | विगत तीन चार हफ्तों से एक बड़ी राशि के अवैध निकासी को लेकर उनसे हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा था | हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा समिति के सभी सदस्य उस पर हस्ताक्षर करेंगे तो वे भी हस्ताक्षर कर देंगे | इस पर समिति के सदस्य तैयार नहीं हुए लेकिन हस्ताक्षर को लेकर उन पर दबाव बनांते रहे | इस बात को लेकर वह काफी तनाव में रहते थे तथा घर वालों से कटे-कटे तथा गुमसुम रहा करते थे |


अपने ट्रांसफर की बात उच्चाधिकारियों से करने के लिए वे पटना गए थे हालांकि, वहाँ भी उनकी पीड़ा को अनसुनी कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया |

अब बड़ा सवाल यह है कि जहाँ शिक्षा तंत्र की कारस्तानियों से इन्टर के छात्र आत्महत्या कर रहे थे वहीँ अब उसके अन्दर फैले भ्रष्टाचार के के कारण शिक्षक को आत्महत्या को मजबूर करने वाले शिक्षा तंत्र के भ्रष्टाचारियों पर क्या सरकार कोइ ठोस कारवाई करेगी या ....




No comments