Header Ads

Buxar Top News: सावधान ! पीपरपांती रोड के एटीएम केंद्र हुए असुरक्षित, साईबर अपराधियों की बढ़ी सक्रियता ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानान्तर्गत पीपरपांती रोड के एटीएम केन्द्रों पर आज कल साईबर अपराधियों की ख़ास निगाह है | साईबर अपराध की 5 में से 4 घटनाएँ इन्ही एटीएम केन्द्रों पर हो रही हैं | अब इसे जागरूकता की कमी कहें या एटीएम केन्द्रों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की लापहरवाही, आये दिन इन्ही केन्द्रों पर एटीएम बदल लेने की घटनाएं घटित हो रही हैं | एक माह के भीतर ही अपराधियों द्वारा एटीएम बदल कर हजारों की राशि के निकासी का दूसरा मामला प्रकाश में आया है | 

इस बाबत सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले सिद्धनाथ राय ने नगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि दिनांक 06.06.17 को वे बक्सर नगर के पीपरपांती रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से निकासी करने आये हुए थे | कई बार भी कार्ड डालने पर खाते से निकासी नहीं हो पा रही थी | तभी पीछे खड़े एक व्यक्ति ने जल्दी-जल्दी निकासी करने की बात कह कर उनका एटीएम बदल लिया |
बाद में जब उनके मोबाइल पर सन्देश प्राप्त हुआ तो उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके खाते से 60 हज़ार की निकासी कर ली गयी है | 
साईबर क्राइम का शिकार हुए व्यक्ति ने नगर थाने में मामला दर्ज करा कर उचित कारवाई की गुहार लगाई है | हालंकि, पुलिस भी इन मामलों में खुद को विकल्पहीन ही मानती है | जिसका उदाहरण पूर्व में दर्ज साईबर क्राइम के मामलों में पुलिसिया कारवाई के आंकड़ों को देखने के बाद स्पष्ट हो जाता है |
बहरहाल, इस मामले में भी थानाध्यक्ष राघवदयाल का रटा-रटाया जवाब ही मिला कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान किया जा रहा है | 
ऐसे में एटीएम धारकों को निकासी के समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है | 





No comments