Buxar Top News: किला मैदान उपद्रव की जिलाधिकारी कराए जांच अन्यथा होगा समाहरणालय का घेराव – युवा कांग्रेस |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरूवार को बक्सर लोकसभा
युवा कांग्रेस का बैठक बाईपास रोड स्थित कैम्प कार्यालय में अजय कुमार ओझा की
अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जबकि संचालन लोकसभा महासचिव लक्ष्मण उपाध्याय ने
किया।
बैठक में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संगठन सचिव डा. सत्येन्द्र ओझा ने कहा कि 12 जून को किला मैदान
में एसजेवीएन को भाजपा के कार्यक्रम को प्रायोजित करने का परमिशन जिलाधिकारी
द्वारा कैसे दिया गया। अगर कम्पनी का कार्यक्रम था तो इस पुरे कार्यक्रम में मंच
से लेकर दर्शक दीर्घा में भाजपा के ही लोग क्यों मौजूद रहे। वहीं श्री ओझा ने
जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर इस प्रोग्राम की जांच करवाकर
दोषियों को दण्डित करें नहीं तो युवा कांग्रेस द्वारा समाहरणालय का घेराव किया
जाएगा एवं अनिश्चितकालिन धरना दिया जाएगा। वहीं स्थानीय सांसद पर आरोप लगाते हुए
पार्टी नेताओं ने कहा कि वादा करके भूल जाना ही उनका काम है। वहीं उनको बिहार का
विकास पच नहीं रहा है इसलिए किसी भी कार्यक्रम को अपने कार्यकर्ताओं द्वारा हाईजैक
कराया जा रहा है। वहीं वैसे नेता जिनको जनता नकार चुकी है वे लोग अनाप-शनाप बोल
रहे है और जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे है।
Post a Comment