Header Ads

Buxar Top News: एटीएम बदल उड़ा लिए दो लाख, बाप के समक्ष खड़ी हुई बेटी की शादी की चिंता ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एटीएम के इस्तेमाल के समय न सिर्फ सावधानी बरतने की  जरूरत है बल्कि, निकासी के दौरान किसी भी अजनबी से सहायता लेना भी नुकसानदायक हो सकता है |
एटीएम बदल कर 2 लाख उड़ा लेने का एक मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है | 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के भांवरकोल थानान्तर्गत परसदा गाँव के रहने वाले राजू यादव अपने पिता उमाशंकर सिंह यादव के साथ नई बाज़ार स्थित अपने ननिहाल में किसी शादी समारोह में शामिल होने आये थे | उसी दौरान वे पैसों की जरूरत पड़ने पर 02.06.17 को शाम करीब साढ़े आठ बजे नगर के पीपरपांती रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से निकासी के लिए गए थे | तभी वहाँ पहले से मौजूद एक युवक ने सहायता करने के नाम पर उनका एटीएम लेकर उन्हें दस हज़ार की राशि निकलवा दी | इसी क्रम में उक्त युवक ने एटीएम बदल लिया | 
बाद में 03 तारीख को नगर के एक प्रतिष्ठित स्वर्णकार की दुकान से 40 हज़ार 469 रुपए की खरीददारी की | वहीँ 40 हज़ार किसी अरविन्द कुमार सिंह के खाते में ट्रांसफर भी किया | उनके बाद ताबड़तोड़ एटीएम से विभिन्न माध्यमों से कुल 2 लाख रुपए की निकासी कर ली |

अपने आवेदन में राजू ने बताया है कि उक्त राशि उनके पिता ने बहन की शादी के लिए अपनी सामान्य भविष्य निधि से आहरित किए थे | इस घटना के बाद उनके समक्ष उनके सामने बहन की शादी की चिंता विकराल रूप में खड़ी हो गयी है | 




No comments