Header Ads

Buxar Top News: मानसून के पूर्व ही वार्ड में बाढ़ सा नज़ारा, एक माह से सड़कों पर बह रहा है पानी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद् चुनाव ख़त्म हो चुके हैं | नव निर्वाचित वार्ड पार्षद कर्तव्यनिष्ठा की कसमें भी खा चुके हैं | लेकिन एक बार फिर जनता ठगी जा चुकी है और जनमत से चुने गए वार्ड पार्षद ने एक बार फिर जनता को ठेंगा दिखा दिया है |

इस बात का खुलासा तब हुआ जब जब हम नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में पहुंचे | वार्ड में तकरीबन 1 माह से सड़कों पर जल जमाव हुआ है | कारण नालियों का जाम होना तथा नालियों के पानी का निकास नहीं होना बताया जा रहा है | यहीं नहीं लोगों ने बताया कि एक तरफ तो नालियाँ कई जगहों पर जाम है वहीँ कई स्थानों पर लोगों ने नालियों का अतिक्रमण कर लिया है |
इस बाबत जब नव निर्वाचित वार्ड पार्षद किरण देवी से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया |

फिर हमने उप मुख्य पार्षद बबन सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि 23 तारीख को नवगठित नगर परिषद् की कार्यसमिति की बैठक होने वाली है जिसके बाद नालियों की सफाई वगैरह का कार्य नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के द्वारा किया जायेगा | तब तक नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा ही नालियों की सफाई वगैरह का कार्य देखा जा रहा है | उन्होंने चिंता जताई कि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जून से मानसून आने की सम्भावना जताई जा रही है अगर इसके पूर्व नालियों की सफाई नहीं की गयी तो नगर की स्थिति अत्यंत नारकीय हो जाएगी |
वहीँ कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नालियों की उड़ाही का कार्य चल रहा है तथा एक सप्ताह के अन्दर पूरे नगर की नालियों की उड़ाही करा दी जाएगी | उन्होंने भरोसा दिलाया कि मानसून के पूर्व नालियों की सफाई करा ली जायेगी | हमारे द्वारा सूचना दिए जाने पर उन्होंने यह भी कहा कि आज ही वार्ड संख्या 11 की नालियों की भी सफाई करा दी जाएगी |

बहरहाल, उप मुख्य पार्षद भले ही अपने वार्ड पार्षद का बचाव करते नज़र आए लेकिन एक बात व्यावहारिक तौर पर कही जा रही है कि नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद को पहल कर नालियों की सफाई करा देनी चाहिए | 




No comments