Header Ads

Buxar Top News: समाजसेवी की तत्परता से बच गयी पाँच आँखों की रोशनी, केमिकल के प्रकोप से आँखों में हुआ था इन्फेक्शन ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थानान्तर्गत महिला गाँव में जहरीले केमिकल की चपेट में आकर मोहन सिंह तथा उनके परिवार की आँखों में इन्फेक्शन की बात सामने आयी है | हालांकि, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मोहन सिंह तथा उनके परिजनों के आँखों की रोशनी चले जाने की चर्चा शुरु कर दी थी |
घटना के सम्बन्ध में मोहन सिंह ने बताया था कि वह हैदराबाद के किसी कबाड़ी दुकान में काम करता है जहाँ प्लास्टिक के दाने बनाने का भी काम किया जाता है | वहां से दो तीन दिन पूर्व जब वह अपने गाँव वापस आया था | हैदराबाद से ही वह कुछ पुराने कपड़े तथा दस्ताने भी लेकर आया था | इसी दौरान शुक्रवार को उन कपड़ों को धोने से हुए इन्फेक्शन ने पूरे परिवार को चपेट में ले लिया तथा उनकी आँखों में तेज जलन होने लगी | इस इन्फेक्शन की चपेट में आकर मोहन सिंह के अलावे उनकी पत्नी पार्वती देवी, उनका पुत्र प्रिंस कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार पुत्री काजल कुमारी की आँखों में भी इन्फेक्शन हो गया | इस बात की जानकारी मिलने पर महिला गाँव निवासी समाजसेवी रविकांत ओझा ने आनन-फानन में एम्बुलेंस से उन्हें इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तत्पश्चात उन्हें सदर अस्पताल बक्सर पहुँचाया गया |

समाजसेवी सह व्यवसायी रविकांत ओझा ने हमें बताया कि केमिकल इन्फेक्शन से मोहन सिंह तथा उनकी पत्नी तथा बच्चों की आँखों में इन्फेक्शन के कारण उनकी आँखों में जलन हो रही थी जिसके करण उन्हें आँखे खोलने में दिक्कत हो रही थी | हालांकि, इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तथा बक्सर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी आँखों की जांच की तो बताया कि उनकी आँखों को कोइ खतरा नहीं है हालांकि, एहतिहात बरतते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया | श्री ओझा ने बताया कि आँखों की रोशनी चले जाने की बात बेबुनियाद है | 


बक्सर टॉप न्यूज़ ने जब इस सम्बन्ध में सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार से बात की तो उन्होंने आँखों की रोशनी चले जाने की घटना से साफ़ तौर पर इनकार किया | उनका कहना था कि चर्चा की रोशनी जाने की बात सामने नहीं आयी है | आँखों से धुंधला दिखाई देने की बात सामने आयी थी जिसके पता चलते ही उनके चिकित्सकीय इलाज के लिए टीम का गठन किया गया था |






No comments