Buxar Top News: शीघ्र ही बक्सर के बाजार में होगा सुपर स्मार्टफ़ोन मोटोरोला जेड प्ले, एकमात्र अधिकृत विक्रेता ने की बुकिंग शुरू
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: मोबाइल के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है | मॉडल थाना के पास स्थित .मोटोरोला, लेनेवो तथा कूलपैड मोबाइलों के एकमात्र अधिकृत विक्रेता माँ भवानी इन्टरप्राईजेज के द्वारा मोटोरोला का मोटो ज़ेड प्ले मोबाइल फोन जल्द ही बक्सर के बाज़ार में उपलब्ध कराया जाएगा | इस बारे में प्रबंधकों रविकांत ओझा तथा अनिल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कई शानदार फीचर्स से लैस यह मोबाइल शीघ्र ही उपभोक्ताओं के हाथ में होगा |
उन्होंने बताया कि इस मोबाइल फोन में 5.5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले से वाइब्रेंट कलर और शार्प टेक्स्ट मिलता है। सूरज की रोशनी में भी फोन को अच्छे से पढ़ा जा सकता है। एंड्रॉयड यूआई नेविगेशन के लिए ऑनस्क्रीन बटन दिए गए हैं और स्क्रीन के बिल्कुल नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे फोन को लॉक करने या अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर अच्छे से काम करता है
मोटो ज़ेड प्ले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है | इससे मल्टीटास्किंग आसानी से की जा सकती है। 3 जीबी रैम से मोटो ज़ेड प्ले के सॉफ्टवेयर से मिलने वाली परफॉर्मेंस ठीक रहती है। गेमिंग परफॉर्मेंस शानदार है और फोन अच्छे से काम करता है। बाकी के स्पेसिफिकेशन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, ब्लूटूथ 4.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एनएफसी और यूएसबी ओटीजी दिए गए हैं। दोनों सिम स्लॉट में 4जी सपोर्ट करता है।
मोटो ज़ेड प्ले डिज़ाइन और बनावट के बारे में उन्होंने बताया कि ऐल्युमिनियम बॉडी के चलते मोटो ज़ेड प्ले रग्ड फोन जैसा अहसास देता है। फोन की बिल्ड क्वालिटी बेहद शानदार है।
मोटो ज़ेड प्ले में मल्टीमीडिया प्लेबैक बेहद अच्छा है और इसका श्रेय शानदार डिस्प्ले व अच्छे ऑडियो को जाता है। स्पीकर व हेडफोन के लिए ऑडियो सेटिंग अलग से सेट कर सकते हैं। हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो और 4के वीडियो फाइल भी अच्छे से प्ले होती हैं। साउंड भी अच्छा है। ईयरपीस स्पीकर से बिना किसी दिक्कत के अच्छी आवाज़ आती है। ईयरपीस स्पीकर शानदार आवाज़ देता है और हाई वॉल्यूम पर भी कोई दिक्कत नहीं होती।
मोटो ज़ेड प्ले में पीडीएएफ और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दिन की रोशनी में, लैंडस्केप तस्वीरें अच्छी डिटेलिंग और कलर प्रोडक्शन के साथ कैद होती हैं।
कुल मिला कर शानदार फीचर्स से लैस यह फोन तकनीक से भरपूर मोबाइल फोन तलाश रहे उपभोक्ताओं की तमाम जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है तथा सही मायनों में यह एक स्मार्टफोन कहा जा सकता है |
प्रबंधक ने बताया कि इस मोबाइल फोन की बुकिंग शुरू हो गयी है जो कि 19 जून तक चलेगी |
उन्होंने बताया कि इस मोबाइल फोन में 5.5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले से वाइब्रेंट कलर और शार्प टेक्स्ट मिलता है। सूरज की रोशनी में भी फोन को अच्छे से पढ़ा जा सकता है। एंड्रॉयड यूआई नेविगेशन के लिए ऑनस्क्रीन बटन दिए गए हैं और स्क्रीन के बिल्कुल नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे फोन को लॉक करने या अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर अच्छे से काम करता है
मोटो ज़ेड प्ले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है | इससे मल्टीटास्किंग आसानी से की जा सकती है। 3 जीबी रैम से मोटो ज़ेड प्ले के सॉफ्टवेयर से मिलने वाली परफॉर्मेंस ठीक रहती है। गेमिंग परफॉर्मेंस शानदार है और फोन अच्छे से काम करता है। बाकी के स्पेसिफिकेशन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, ब्लूटूथ 4.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एनएफसी और यूएसबी ओटीजी दिए गए हैं। दोनों सिम स्लॉट में 4जी सपोर्ट करता है।
मोटो ज़ेड प्ले डिज़ाइन और बनावट के बारे में उन्होंने बताया कि ऐल्युमिनियम बॉडी के चलते मोटो ज़ेड प्ले रग्ड फोन जैसा अहसास देता है। फोन की बिल्ड क्वालिटी बेहद शानदार है।
मोटो ज़ेड प्ले में मल्टीमीडिया प्लेबैक बेहद अच्छा है और इसका श्रेय शानदार डिस्प्ले व अच्छे ऑडियो को जाता है। स्पीकर व हेडफोन के लिए ऑडियो सेटिंग अलग से सेट कर सकते हैं। हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो और 4के वीडियो फाइल भी अच्छे से प्ले होती हैं। साउंड भी अच्छा है। ईयरपीस स्पीकर से बिना किसी दिक्कत के अच्छी आवाज़ आती है। ईयरपीस स्पीकर शानदार आवाज़ देता है और हाई वॉल्यूम पर भी कोई दिक्कत नहीं होती।
मोटो ज़ेड प्ले में पीडीएएफ और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दिन की रोशनी में, लैंडस्केप तस्वीरें अच्छी डिटेलिंग और कलर प्रोडक्शन के साथ कैद होती हैं।
कुल मिला कर शानदार फीचर्स से लैस यह फोन तकनीक से भरपूर मोबाइल फोन तलाश रहे उपभोक्ताओं की तमाम जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है तथा सही मायनों में यह एक स्मार्टफोन कहा जा सकता है |
प्रबंधक ने बताया कि इस मोबाइल फोन की बुकिंग शुरू हो गयी है जो कि 19 जून तक चलेगी |
Post a Comment