Header Ads

Buxar Top News: अब देशी खेतों से निकल रही विदेशी शराब की बोतलें, अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार ...

फाइल इमेज 

बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: बिहार में शराब बंदी कई लोगों की अवैध कमाई का जरिया बन गया है | बक्सर में इस धंधे से जुड़े लोग सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से आसानी से शराब की खेप को बक्सर लाकर मनमाने दामों में बेच कर अवैध कमाई कर रहे हैं |
इसी तरह का एक मामला मुफ्फसिल थानान्तर्गत सोंधिला गाँव में भी प्रकाश में आया जिसके बाद तत्पर हुई पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया | यही नहीं इस मामले में शराब विक्रेता द्वारा पुलिस से बचने के लिए अपनाए जा रहे एक नायब तरीके का भी खुलासा हुआ |


इस विषय में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोंधिला गाँव में एक व्यक्ति शराब का अवैध कारोबार कर रहा है | सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और धंधेबाज को रंगे हाथों पकड़ लिया | थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम धनलाल सिंह(50 वर्ष), पिता-राम सिफारस सिंह है तथा वह व्यक्ति अपने खेतों में छिपा कर रखा था | गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 30 बोतल विदेशी शराब(रॉयल स्टैग – 180 एम) बरामद किया गया | उक्त व्यक्ति को शनिवार को जेल भेज दिया गया | 




No comments