Header Ads

Buxar Top News: टीकाकरण से फसलों में लगनेवाली रोगों से मिल सकती है निजात-देवनन्दन राम


आत्मा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर लगायी जा रही  चैपाल 
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), द्वारा सभी प्रखंडों में सुदूर ग्राम स्तर तक आत्मा चैपाल लगाने की कवायद चल रही है। इस अभियान अंतर्गत केसठ प्रखंड के सामुदायिक भवन में आत्मा चैपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को दिखाते हुए कहा कि सर हमारे भिण्डी की खेती बर्बाद हो रही है। हमने रोगग्रस्त भिण्डी का पौधा भी लाया है, इस तरह की समस्याओं का त्वरित समाधान आत्मा चैपाल में देखने को मिल रहा है। 
चैपाल के दौरान आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनंदन राम ने बताया कि किसानों के हित में आत्मा बक्सर द्वारा अनूठा प्रयास किया जा रहा है ताकि सुदूर ग्राम स्तर तक किसान कल्याणकारी योजना व पौधा संरक्षण की जानकारी किसानों को मिल सके। उन्होंने बीज टीकाकरण पर बल देते हुए कहा कि फसलों में बीज से फैलने वाले सभी रोग पर काबू पाया जा सकता है। इस हेतु एक किलोग्राम बीज हेतु दो ग्राम कार्बेन्डाजीम प्रयोग करने की सलाह दी। पौधा संरक्षण पर्यवेक्षण आर.सी.प्रसाद ने बताया कि एक ही खेत में फसल चक्र प्रणाली को अपनाना बेहद जरुरी है ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकरार रहे। सदर बीटीम सौरभ कुमार ने हायब्रीड व प्रमाणित बीज के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में हायब्रीड बीज के उत्पादन पश्चात उसे बीज के रुप में कदापि व्यवहार न करें। उन्होंने फसल प्रबंधन पर संक्षिप्त जानकारी दी। उसी दिन चैंगाई प्रखंड के खेवली ग्राम में भी आत्मा चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी भागीदारी दी। मौके पर चैंगाई बीटीएम प्रियंका मेहता, केसठ बीटीएम आशीष कुमार शुक्ला चंदन कुमार सिंह सहित बिनोद कुमार, सुमेश्वर सिंह, कृष्णमोहन सिंह, नकुल महतो, कन्हैया महतो अन्य किसान उपस्थित थे। आगामी दिनों में 17 जून को बक्सर, इटाढ़ी, 20 जून को डुमराॅंव, नावानगर, 23 जून को चक्की, सिमरी, 27 जून को चक्की, सिमरी तथा 28 जून को केसठ व चैंगाई के चयनित ग्रामों में आत्मा चैपाल आयोजित किया जायेगा। इस चैपाल  को आगे भी संचालित करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। 




No comments