Header Ads

Buxar Top News: मनरेगा में भारी गड़बड़ी, कार्य नहीं है सन्तोषप्रद, हो आवश्यक सुधार - जिलाधिकारी |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मनरेगा की मासिक समीक्षात्मक बैठक डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीएम ने कहा  कि इस माह में अबतक तीन तिथियों को जिले भर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो की जांच कराई गई। इस दौरान सभी प्रतिवेदन पर आवश्यक कार्रवाई की जानी है किये गए कार्यो को संतोषप्रद नहीं पाया गया। कही भी पंचायत भवन में कार्यालय नहीं चल रहा है। सभी पीआरएस को मुख्यालय में अवासन करने का र्निदेश जारी किया गया था। मजदूरों को कुछ जगह पर जाॅब कार्ड र्निगत नहीं किया गया है। जिस मजदूर के नाम पर भुगतान किया गया है उस नाम का मजदूर उस गांव में नहीं है। 90 प्रतिशत स्थलों पर चल रहे कार्यो में मजदूर नहीं पाये गए, कार्य स्थल पर सूचनापट् नहीं पाया गया। इन सभी कार्यों में डीएम ने सुधार लाने का सख्त हिदायत दिये। डीएम ने पोखरी र्निमाण, सड़क किनारे वृक्षारोपण, निजी भूमि पर वृक्षारोपण, नदी तटबंध के किनारे वृक्षारोपण, वर्मी कम्पोस्ट र्निमाण, पोखर र्निमाण आदि कार्यो पर विशेष ध्यान देकर कराने का र्निदेश दिया गया। वहीं प्रखण्डों में मजदूरों का शत् प्रतिशत भुगतान का सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मजदूरों का बकाया रहने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक के अलावे पीटीए, पीआरएस, जेई एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।




No comments