Header Ads

Buxar Top News: इंटर परीक्षा परिणाम में धांधली के विरुद्ध साइकिल से निकले युवा ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नदाँव समाज सेवा के पूर्व अध्यक्ष एवं आंदोलन के जिला महासचिव मन्टु कुमार"बबुआ जी" के नेतृत्व में बिहार  इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ सायकिल यात्रा का आयोजन किया गया | | शनिवार को सुबह 10 बजे बक्सर गोलम्बर से साइकिल यात्रा की शुरुआत की गयी | जो मेन रोड होते हुए ठठेरी बाजार, पी०पी०रोड  के रास्ते बक्सर समाहरणालय जाकर समाप्त हुई | इसके बाद जिलापदधिकारी को 11 सूत्री मांग सौपा गया ।
मंटू कुमार ने बताया कि  गयारह सूत्री माँगे हैं :
1-इंटरमीडियट परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्रों के पुस्तिकाओं की पुर्नजाँच जिला स्तर पर केन्द्र बनाकर योग्य शिक्षकों को रखकर एक महीने के अंदर परीक्षाफल प्रकाशित कराया जाय।
2-कंपार्टमेन्टल परीक्षा की तिथि जल्द से जल्द घोषित करवाया जाए एवं परीक्षा शुल्क को छात्रों के हित को ध्यान रखते हुए माफ करवाया जाय।
3-कम से कम तीन विषयों में कंपार्टमेन्टल परीक्षा हो तथा पुर्नजाँच प्रक्रिया में सिर्फ जोड़ घटाव नहीं सवालों के उत्तरों की भी जाँच हो।
साइकिल यात्रा में नीरज श्रीवास्तव,संदीप ठाकुर,प्रभाकर मिश्र,अजय मिश्रा, कमलेश सिंह ,धोनी कुँवर समेत कई युवा शामिल रहे |




No comments