Buxar Top News: आत्मा चौपाल के दौरान खरीफ फसलों के ज्वलंत समस्याओं पर हुई चर्चा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रखंड स्थित एकड़ेरवा ग्राम तथा इटाढ़ी प्रखंड स्थित ओड़ी ग्राम में
आत्मा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर
देवनंदन राम ने खरीफ फसलो के ज्वलंत समस्याओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नर्सरी डालने से पूर्व बीज शोधन करना नितांत जरुरी है। इस क्रिया से बीज जनित रोग जिसमे फाल्स स्मट(लेड़ा) इत्यादि रोग प्रमुख है से बचाव होता है। इस बाबत बीज को भिगोने के उपरांत छानकर प्रति किलोग्राम बीज हेतु दो ग्राम कार्बेन्डाजिम एवं एक ग्राम स्ट्रेप्तोस्यकलिन से कोट चढ़ाकर विशेषज्ञ की सलाह पर नर्सरी में बीज गिराए धान की रोपाई उपरांत खरपतवार की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है जिसमे एक एकड़ हेतु 600 एम एल प्रेटिलाक्लोर प्रयोग करने की सलाह दी। कृषि विज्ञानं केंद्र, बक्सर के प्लांट ब्रीडिंग विशेषज्ञ हरिगोविंद ने मध्यम अवधी की किस्मे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री विधि में 12 दिन तथा सामान्य विधि में 25 दिन का बिचड़ा रोपनी करने हेतु उपयुक्त होता है। आत्मा चौपाल अंतर्गत प्रखंड तकनिकी प्रबंधक सौरभ कुमार, सहायक तकनिकी प्रबंधक रमाकांत दीक्षित सहित प्रगतिशील कृषक परीक्षित ओझा, देवेन्द्र नाथ ओझा, श्यामबिहारी राम, राकेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार, पिंटू कुमार, नथुनी राम सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।
Post a Comment